Satyavan Samachar

सातों निकायों को मिला 4.86 करोड़ रुपये का मिला बजट

सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:

15वें वित्त की जारी हुई दूसरी किस्त से होगा मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम शासन स्तर से जारी हुई धनराशि का खर्च पी एफ एम एस पोर्टल से सुनिश्चित करने के निर्देश

औरैया। नगर पालिका परिषद औरैया समेत जिले के सात निकायों में विकास कार्यों को लेकर 15वें वित्त की दूसरी किस्त स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ की ओर से जारी की गई है। 4.86 करोड़ रुपये की जारी हुई धनराशि से जल्द जनता की मूलभूत सुविधाओं पर तेजी से काम कराए जाएंगे। तय एजेंडों के तहत निकायों की तस्वीर बदलने के कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय निकाय निदेशालय सहायक निदेशक (लेखा) अखिल सिंह की ओर से जारी हुए बजट को लेकर दिशा -निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक निकाय को अलग- अलग धनराशि आवंटित की गई है। निकायों में कार्यों को देखते हुए इस बजट से काफी कुछ सुधार किए जा सकते हैं। 15 वें वित्त की यह दूसरी किश्त निकायों के लिए जारी हुई है।

निकाय अध्यक्ष से लेकर अधिशासी अधिकारी पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक के एजेंडों व शहर कस्बा की अव्यवस्थाओं को चिह्नित भी करने लगे हैं। खासकर जलभराव, टूटी सड़क, कच्चे मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, बेपटरी पेयजल व्यवस्था से लेकर कई बिंदु शामिल हैं। औरैया नगर पालिका परिषद की बात की जाए तो यहां जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर काफी काम किया जाना है।
शासन से औरैया नगर पालिका परिषद को 1.94 करोड़ रुपये का बजट मिला है। शासन से मिली इस धनराशि का व्यय पी एफ एम एस पोर्टल के जरिए किया जाएगा। इसकी अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है।
—————
निकाय जारी हुई धनराशि

औरैया 1,94,30568

अछल्दा 22,48,482

अटसू 28,47,054

बाबरपुर-अजीतमल – 64,00,116

बिधूना 75,35,868

दिबियापुर 62,23,614

फफूंद 39,59,784

बोले पालिका अध्यक्ष—-
शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में बजट खपाया जाएगा। लोगों को सड़क, नाली, प्रकाश, प्रसाधन आदि व्यवस्थाओं के लिए परेशान न होना पड़े इस पर ध्यान दिया जाएगा। मिलने जा रहा बजट काफी हद तक राहत देगा।-अनूप गुप्ता, औरैया नगर पालिका अध्यक्ष
बोले अधिकारी—-
जिले के सातों निकायों को 4.86 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। 15वें वित्त की जारी हुई इस दूसरी किस्त से काम कराए जाएंगे। धनराशि का व्यय पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में निकायों के अधिशासी अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।-महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »