अजीतमल (औरैया )
ग्राम हर्षाएकापुरवा का ग्राम पंचायत बहादुरपुर ऊंचा विकास खंड अजीतमल के ग्राम वासियों ने खंड विकास अधिकारी अजीतमल को सौपा ज्ञापन ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को अवगत करवाया है कि गांव में अत्यधिक गंदगी हो रही है और ग्राम प्रधान नहीं दे रहे कोई ध्यान नालियों में गंदगी गलियों में गंदगी से बढ़ सकती है जानलेवा बीमारी गांव में निकलने बैठने के लिए ग्रामीण को हो रही परेशानी कुछ नाम दर्ज लोगो पर ग्रामीणों ने लगाया अवैध कब्जा करने का आरोप
