औरैया 05 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित कर-करेक्तर एवं विविध देयों की वसूली समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करें इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई शिथिलता/लापरवाही के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में वाणिज्यकर, स्टाम्प, आबकारी, परिवहन, नगर निगम, कृषि विपणन, विद्युत, खनन, मंडी आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मंडी सचिव औरैया के बैठक में अनुपस्थित पाए जाने व वसूली की स्थिति सही न होने तथा मंडी सचिव अछल्दा/दिबियापुर द्वारा वसूली कार्य में शिथिलता पाए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आगाह किया की वसूली को लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित करने के लिए सतत् प्रवर्तन कार्य किया जाए। उन्होंने नगर पंचायत/ नगर पालिका परिषद के वाणिज्य प्रतिष्ठानों पर किराया बढ़ाए जाने आदि की कार्यवाही करने की भी निर्देश दिए।
उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने स्टाफ बैठक में पटलवार कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की पटल संबंधी कोई भी कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए और निर्धारित समय सीमा में कार्यों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने पट्टा आवंटन के कार्य के लिए पात्रों को चयनित कर नियमानुसार वृक्षारोपण, कृषि भूमि, मत्स्य आवास कुम्हारी कला के पट्टे शीघ्रता के साथ आवंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवंटन कार्य में किसी प्रकार की अनियमित पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने 03 से 05 वर्ष तक तथा 5 वर्ष से पूर्व के वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्देश दिए की सभी संबंधित अपने-अपने से संबंधित 10-10 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनसे वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण हेतु चेतावनी दी कि लेखपाल, कानूनगो/तहसीलदार आदि की टीम के साथ पुलिस बल भी भेजा जाए इसके लिए संबंधित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी आपसी समन्वय के साथ टीम भेजना सुनिश्चित करें जिससे कोई गंभीर स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रित किया जाए, साथ ही टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की आख्या अवश्य प्राप्त की जाए ताकि समस्या के निस्तारण आदि की सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने संपत्ति नामांतरण, एंटी भूमाफिया, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा जैसे मामलों का निस्तारण समयबद्धता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आडिट आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संबंधित पटल सहायक/अधिकारी आपत्तियों का निस्तारण समय रहते पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता दृष्टिगत होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर बुसरा बानो, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निशान्त तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी, तहसीलदार व विभिन्न पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।
