औरैया आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आदर्श नगर में बस्ती में घर-घर चलाया गया अभियान। आबकारी विभाग के उप निरीक्षक जी एन सिंह एवं विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। बिधूना कोतवाली के आदर्श नगर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा एक-एक घर की तलाशी ली गई जिसमें 300 किलो ग्राम लहन बरामद किया गया है। जिसको लेकर लोगों को सचेत भी किया गया। इस काम से आप लोग दूर रहे। अभियान लगातार चल रहा है। आदर्श नगर बस्ती के अलावा कीरतपुर बस्ती में भी आबकारी टीम जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य है अवैध शराब को लेकर है यह धंधा पूरी तरह से बंद हो जाए। इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी अवैध रूप से शराब बेचता है तो वह टोल फ्री नंबर पर सूचना दें और हमारे पर्सनल नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। शराब की दुकानों से ही शराब लें इसके अलावा कहीं से भी शराब न खरीदें।
