सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
अजीतमल औरैया। जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके
मुख्य अतिथि रजनीश पांडेय ब्लॉक प्रमुख अजीतमल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष मिश्रा ने किया। ब्लॉक प्रमुख ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवम मैडल पहिनाकर सम्मानित किया व उनका उत्साह वर्धन किया। गोला फेक बालक वर्ग में प्रिंस भीकेपुर प्रथम, इशू एलची नगर द्वितीय, कमल हैदरपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में एक बालिका चैंपियन बनी। काजल गोहानी खुर्द ने 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनी। खो खो बालिका जूनियर वर्ग में चिटकापुर विजेता, भीकेपुर उपविजेता रहा।वहीं खो खो बालक जूनियर वर्ग में गोहानी खुर्द विजेता, शाहपुर लालपुर उप विजेता रहा।वहीं पी टी में जूनियर हाई स्कूल बीसलपुर प्रथम रहा। कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में गंगदासपुर विजेता और चिटकापुर उपविजेता रहा।इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार जनता इंटर कॉलेज के प्रबधंक कृष्णमोहन उपाध्याय एवम मनीष मिश्रा, दीपक दुबे, मनीष दुबे, विपिन कुमार तिवारी जिला अध्यक्ष, अरविंद राजपूत जिला महामंत्री, निर्णय की भूमिका में राघवेंद्र राजपूत, पबिनेंद्र दीक्षित, शिवम चौहान, शैलेश गुप्ता रहे। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक गण, वरिष्ठ भाजपा नेता आसाराम राजपूत ,नवनीत तिवारी गौरव तिवारी ,लव तिवारी, कुश तिवारी ,पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर , महांमत्री कमल राजपूत अत्यादि लोग मौजूद रहे।