सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
औरैया 04 अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षित- प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जाये जिससे कभी भी उनके साथ किसी प्रकार की कोई घटना न होने पाये। उन्होंने कहा इसके लिए सभी व्यवस्थाये तत्काल सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण दिलाना प्रारंभ करें।
जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि अध्यनरत छात्राओं को प्रशिक्षण दिये जाने के लिए नियमानुसार प्रशिक्षण प्राप्त कुशल प्रशिक्षकों का चयन कर उनका समय, स्थान निर्धारित करते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र प्रारंभ काराये जिससे छात्रायें आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षित हो सके।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, कोषाधिकारी प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर बुशरा बानो सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।