रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया। आज बुधवार को जल जीवन मिशन योजना के अंर्तगत आईएसए ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से चयनित कर जल ज्ञान यात्रा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह जी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सबसे पहले औरैया जिले के ऐतिहासिक मंदिर देवकली शंकर भोले नाथ जी के दर्शन कर छात्र छात्राएं बहुत प्रसन्न हुए उसके पश्चात ब्लॉक औरैया के ग्राम पंचायत शैरपुर सरैया में बच्चों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चो को जल जांच कैसे की जाती है एवं उसका उपयोग कैसे करे व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन की उपयोगिता और जल शुद्ध पेयजल की उपलब्धता व जल के हो रहे दोहन के बारे में विशेष चर्चा की गई तत पश्चात अधिशाषी अभियन्ता श्री अरूण कुमार जी ने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि समस्त ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के माध्यम से शुद्ध पाइप पेय जल से हर घर तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा इसी के साथ पूरे स्कीम का धरातल पर बच्चो को दिखाया गया कि कैसे कि पंप हाउस की क्या आवश्यकता है? सोलर पैनल की क्या आवश्यकता पड़ती है? कैसे पानी को स्टोर किया जाता है? अनेक प्रकार की जानकारियां दी गई, साथ ही ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की टीम द्वारा ग्रामीणों व बच्चो को बताया गया कि 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जल संकट को देखते हुए यह संकल्प लिया गया था कि जल जीवन मिशन हर घर नल, हर घर जल, सभी घरों तक स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की व्यस्था की जायेगी जो अब हर घर तक नलों से जल पहुंच रहा है इससे सभी ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न है इसी के साथ सभी बच्चो को मिहौली लैब में ले जाया गया, साथ ही सभी बच्चो को प्रशिक्षण भी दिया गया सभी बच्चो व अध्यापकों को भोजन कराकर पुनः विद्यालयों में रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिशाषी अभियंता श्री अरूण कुमार, सहायक अभियंता श्री पवन कुमार, जिला समन्यवक अनुश्रवण इकाई से फशीद अहमद, आईएसए कोऑर्डिनेटर अभिषेक मिश्रा, श्यामवीर, यतेंद्र नरेंद्र पाल, हिमांशु मिश्रा, सत्यम अवस्थी, दीपेश शर्मा, कपिल शुक्ला, विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।