इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा नें ऑनलाइन फूड चेन सप्लाई के डिलीवरी मैन के लिए लाइसैंस की अनिवार्यता की मांग की है,उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें बताया कि वर्तमान समय में भारी मात्रा में खाद्य पदार्थों का व्यापार ऑनलाइन फूड चेन सप्लाई व मल्टी नेशनल कम्पनियों के द्वारा किया जा रहा है, परन्तु ऑनलाइन फूड सप्लाई के डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के पास फूड लाइसेंस नहीं है। सभी ऑनलाइन व फूड चेन सप्लाई डिलीवरी करने वाले व्यकित्यों के खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों के अनुसार रजिस्टै्रशन व लाइसेंस बनवाये जाने जरूरी हैं साथ ही सप्लाई के सामान की सैंपलिंग भी की जाए
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मल्टी नेशनल कम्पनी व फूड सप्लाई चेन के डिलीवरी होने वाले सामानों की सैम्पलिंग नहीं की जा रही है। ऑनलाइन फूड सप्लाई चेन की सैम्पलिंग भी नियमानुसार की जाये, जिससे आम जनता को सही सामान मिलना सुनिश्चित हो सके।
मांग करनें वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,शहर अध्यक्ष संजय वर्मा जिला उपाध्यक्ष शेख आफताब, राजीव मिश्रा, अनूप प्रजापति, नितीश पुरवार,मनदीप सिंह, सौरभ दुबे पावेन्द शर्मा युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद,भारतेन्दु भारद्वाज, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, महामंत्री सीमा श्रीवास्तव,महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी आदि प्रमुख हैं
पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !
जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा