सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन औरैया- विश्व में शांति के प्रतीक के रूप में देखे जाने वाले एवं भारत की स्वाधीनता में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी के 154 वें जन्मदिवस पर एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री एवं सादगी के प्रतीक श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के 119 वें जन्म दिवस पर आज दिनांक 02.10.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यापर्ण किया गया एवं गार्द द्वारा सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की आजादी और राष्ट्रीय एकता की रक्षा करने, और भी मजबूत बनाने के कार्य में तन, मन से योगदान करने व सदैव अहिंसा का पालन करते हुए समस्त विवादों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक उपायों द्वारा हल करने की शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन मै तैनात अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहें।