सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया:
अजीतमल तहसील क्षेत्र में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल यात्रा शिव बजरंग शाखा द्वारा साहसिक यात्रा निकाली गई जिसमें अजीतमल नगर व अजीतमल खण्ड के स्वयंसेवक शामिल हुए जिसमे जिला प्रचारक अनूप जी, ज़िला कार्यवाह जीवाराम जी ने यात्रा को रामांश पब्लिक स्कूल से झण्डी दिखा कर जगन्नाथपुर के लिए रवाना किया और यात्रा का नगर व खण्ड में स्वयंसेवको का पुष्प वर्षा से सम्मान किया व जलपान की व्यवस्था रही। यात्रा अनुशासन के साथ पूर्ण हुई । इसका उद्देश्य हिंदू जागरण एवं हिंदू एकता बनाए रखने के उद्देश्य से निकाली गई। इसमें नगर के और जिले के समाजसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।शिव बजरंग शाखा यात्रा में आये सभी स्वयंसेवक बन्धुओं का आभार व्यक्त करता है।