इटावा -जीएसटी विभाग के जो अधिकारी व कर्मचारी बड़े नगरों को छोड़ अब गांव तथा छोटे कस्बों में दुकान चलाने वाले ऐसे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, जिनका टर्नओवर कभी 40 लाख के दायरे को नहीं छू सकता, जबकि सरकार द्वारा 40 लाख तक टर्नओवर वाले व्यापारियों जीएसटी पंजीकरण से बाहर रखा है। सरकारी आदेश को दरकिनार कर अधिकारी अवैध वसूली के लिए दबाव बनाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ दो दो हाथ करेगा।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री आलोक दीक्षित ने कहा कि किसी भी छोटे कस्बे अथवा गांव में जीएसटी अधिकारी जीएसटी पंजीकरण के लिए दबाव बनाते हैं तो उनको घेर कर बैठाया जाए और बड़े अधिकारी को बुलाकर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा नें कहा कि सराफा व्यवसायी किसी अंजान व्यक्ति से कोई सामान न खरीदें,यदि खरीदते भी हैं तो उस व्यक्ति का आधार कार्ड ,फोन नं अवश्य लें,और उस सामान की पूरी कीमत दें,अन्यथा व्यापार मंडल उनकी कोई मदद नहीं कर पायेगा, इस अवसर पर शहर अध्यक्ष संजय वर्मा नें कहा कि व्यापारी अपनें प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें इससे चोरी आदि के साथ व्यापारीयों का उत्पीड़न करनें वालों से भी मुक्ति मिलेगी,
महिला व्यापार मंडल की प्रदेश महासचिव सुशीला राजावत नें महिला व्यापारीयों के साथ आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
काजी पैट्रोल पम्प पर आयोजित मीटिंग में पम्प के मालिक जनाब साजिद हुसैन को आज व्यापार के जिलाउपाध्यक्ष का दायित्व भी सौंपा गया, मीटिंग का संचालन जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल नें किया,
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, लाइन पार अध्यक्ष योगेश पांडे, शहर कोषाध्यक्ष गौस मुहम्मद, शहर बरिष्ठ उपाध्यक्ष शाकिर भाई,महिला जिलाउपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल,जिला सचिव लखन सोनी, युवा शहर अध्यक्ष बल्लू मंसूरी सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली महाअभियान समाज कल्याण की दिशा में एक अद्वितीय वरदान!
मध्य प्रदेश जबलपुर:- भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को जबलपुर में नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली का महाअभियान आज वर्तमान समाज के लिए एक अद्वितीय वरदान से कम नहीं जहाँ संगठन की केन्द्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन परम पूज्यनीया पूजा शुक्ला जी, सिद्धाश्रम चेतना आरुणी जी एवम महासचिव सिद्धाश्रमरन माननीय