Satyavan Samachar

गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 02 अपराधी

गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 02 अपराधी

आजमगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध व आपराधिक में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को दिनांक- 29.09.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना रानी की सराय व बिलरियागंज से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है। 

 

जिलाबदर हुए 02 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-

 1. वसीम पुत्र दिलशेर निवासी कोटिला, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ (गोवध)

2. तहजीम अहमद उर्फ वकील पुत्र तौहाब अहमद, निवासी बिन्दवल, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ (आपराधिक)

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »