Satyavan Samachar

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त कृपाशंकर यादव व इसके 07 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त कृपाशंकर यादव व इसके 07 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध

दिनांक- 01.10.2023 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा *अभियुक्त कृपाशंकर यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी मुहल्ला हसनपट्टी थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़* उम्र करीब 32 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए *डकैती की योजना बनाने, मारपीट कर दहशत फैलाने व अवैध शस्त्र रखने* जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग)* किया गया है। इसका कोड नं0- *“डी- 203”* होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-

1. संजय यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

2. राहुल यादव पुत्र शंकर यादव निवासी मुहल्ला जामेतुल बनात कस्बा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

3. अतुल यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी भोपतपुर, थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

4. शिवकुमार सिंह पुत्र रमाकान्त सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।

5. अभिषेक कुमार उर्फ बब्लू पुत्र कैलाश निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।

6. हिमांशू सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी गुर्जरपार थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।7

. मु0 सैफ पुत्र मो0 इमरान निवासी असाउर थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !

Lucknow… उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के

Read More »

चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !

अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज  किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस

Read More »

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »