Satyavan Samachar

युवक ने अपनी सास ससुर और साले पर लगाया पत्नी बेचने का गंभीर आरोप

युवक ने अपनी सास ससुर और साले पर लगाया पत्नी बेचने का गंभीर आरोप

रिपोर्टर रजनीश कुमार

 ( ओरैया)

अटसू निवासी युवक ने लगाया अपनी पत्नी बेचने का गंभीर आरोप अपनी सास गुड्डी देवी पत्नी छैलू और साले सौरभ पुत्र छैलू पर लगाया

मामला नगर पंचायत अटसू का है। अटसू निवासी मनोज कुमार ने अपनी पत्नी बेचने का गंभीर आरोप अपनी ही सास और साले पर लगाया है। ज्ञात हो मनोज कुमार की शादी 2014 में जिला उन्नाव थाना अचल गंज निवासी पत्नाहन खेड़ा काल्पनिक नाम श्रद्धा से हुई थी जिससे दोनों को 2 बेटे और एक बेटी भी हुई है जिसमें बड़ा बेटा कल्लू उम्र 8 साल उससे छोटी बेटी सोना 6 साल उससे छोटा बेटा यश 3 साल है। मनोज कुमार ने अपनी सास और साले पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दोनों लोग पत्नी के द्वारा मुझ से पैसे ऐठने लगे। काफी समय तक सास और साले ने मुझ से बहुत सारा पैसा अपनी जरूरत बता कर फुटकर में लिया। जब कभी यदि मेने पैसे देने से मना किया तो मेरी पत्नी को भड़काकर घर में लड़ाई झगड़े करवाए। ऐसा ही बाक्या अभी 4 महीने पहिले हुआ जब सास और साले मेरे घर पर आए और बीमारी का बहाना बना कर रुपए मांगे जब मेरे द्वारा रुपए देने में अशमार्थता जताई गई तो ये लोग मुझसे खूब लड़े झगड़े और देख लेने की धमकी दी। फिर में अपने निजी काम से जब बाहर गया तो ये लोग घर में रखे 40000 रुपए नकद राशि और ढाई से तीन लाख रुपए का नकद जेवर और पत्नी को भी साथ ले गई। जब में घर आया तो मेरे बच्चे घर पर रोते बिलखते मिले। बच्चों ने और मेरे परिवार के सदस्यों ने बताया कि ये लोग चले गए हे। जब फोन द्वारा मैने अपनी पत्नी से संपर्क करना चाहा तो मेरे साले ने मुझे जान से मारने की धमकी दी फिर मैने उनसे अपना रुपया और नकदी मांगी तो और भड़क गए। फिर में अपनी मां और मोसेरे भाई को लेकर उनके घर (ससुराल) गया तो पता चला कि इन लोगों ने मेरी पत्नी को पवन तिवारी के छोटे भाई सुनील तिवारी पूर्वा थाना अचलगंज के साठ कर दी है। जैसे ही सुनील तिवारी और उसके भाई पवन तिवारी को खबर लगी की में पत्नहान खेड़ा में आया हूं। तो ये लोग लगभग 10 अज्ञात लोगों को लेकर आ धमके और मेरे और मेरे मौसी के लड़के के साथ खूब मार कूट की ओर तमंचा लगा कर जान से मार देने की धमकी दी साठ ही कहा कि यदि हम लोगों की एफआईआर करने की कोशिश की तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा। जिसकी मैंने मुख्य मंत्री पोर्टल पर और औरैया पुलिश कप्तान से शिकायत भी दर्ज करवाई है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

अमेरिका ने यमन पर किया ताबड़तोड़ हमला!यमन के हूतियों को अमेरिका ने सिखाया सबक

अमेरिका की बड़ी कार्रवाई! अमेरिका ने यमन पर किया ताबड़तोड़ हमला! यमन के हूतियों को अमेरिका ने सिखाया सबक, 12 से अधिक ठिकानों पर किया भीषण हवाई हमला। यमन के हूती विद्रोहियों के 1 दर्जन से अधिक ठिकानों को अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया है। अमेरिकी सेना ने यह कार्रवाई हूती

Read More »

ईशा फाउंडेशन के खिलाफ जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक।सेना या पुलिस को आश्रम में दाखिल होने की इजाजत नहीं !

सेना या पुलिस को आश्रम में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा सकती!” ईशा फाउंडेशन के खिलाफ जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, तमिलनाडु पुलिस आगे एक्शन न ले। मद्रास हाईकोर्ट ने 30 सितंबर को ईशा फाउंडेशन पर टिप्पणी की थी और अगले दिन 1 अक्टूबर को करीब 150 पुलिसकर्मी

Read More »

धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार !

जहानागंज जनपद आजमगढ़: पूर्व की घटना- अवगत कराना है कि दिनांक 05.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक वादी कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी अफताब आलम पुत्र मोहमम्द असलम निवासी मन्दे थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा सोशल मीडिया पर धर्म विशेष से सम्बन्धित देवी देवताओं के सम्बन्ध में अभद्र,

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन के नशा मुक्ति अभियान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर माननीय गुप्ता जी के अहम भूमिका रही !

जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश.. आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को ग्राम पंचायत फूनगा कार्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में संगठन के संस्थापक संचालक परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद निर्देशन में आयोजन किया गया था नशा मुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

Read More »