Satyavan Samachar

FOLLOW US :

गलत मापी से रेवेन्यू विभाग से लोगों का विश्वास टूटा

 आजमगढ़ गलत मापी से रेवेन्यू विभाग से लोगों का विश्वास टूटा हम बताना चाहते हैं कि आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत खानजहांपुर गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र भूलन यादव वा माता प्रसाद यादव पुत्र भूलन यादव तथा सुभाष चंद्र वा दयाराम ने फूलपुर उप जिलाधिकारी कानूनगो तथा लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान के इशारे पर गलत पैमाइश कर हमारे चक में हमारे चक में जबरदस्ती चक मार्ग पटवा दिया गया जबकि हमारे पास चकबंदी विभाग का नक्शा भी मौके पर मौजूद है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि हमारे चक में तथा हमारे चक के रकबे में एक कुआं है जो नशे में बना हुआ है उसे कुएं के दक्षिण तरफ चक मार्ग है लेकिन प्रधान और लेखपाल की मिली भगत से वह चक मार्ग कुएं के उत्तर तरफ हमारे चक में पटवा दिया गया जो कि हमारे चक में गन्ने की फसल खड़ी थी उसको भी कटवा कर फेंकवा दिया गया जिससे हमारा बहुत काफी नुकसान हुआ अगर इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी धनउगाही के चक्कर में गलत मापी करेंगे तो किसी भी गरीब जनता को कैसे न्याय मिलेगा जिसकी शिकायत हमने उच्च अधिकारियों से किया लेकिन हमें कोई न्याय नहीं मिल सका पीड़ित का कहना है कि हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं हमारे समझ में नहीं आ रहा है कि अब हम किसके यहां न्याय के लिए जाएं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हैं कि इस प्रकरण का जांच करवा कर हमें न्याय दिलवाने का काम करें तथा दोषियों को उचित दंड देने की कृपा करें यदि इस मामले पर नहीं विचार किया गया तो भ्रष्टाचार बढ़ता ही जाएगा और गरीब जनता का यह अधिकारी और कर्मचारी शोषण करते रहेंगे

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com