सुधीर सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ औरैया
।। औरैया बिधूना कोतवाली क्षेत्र केपहुंचे पीड़ित भाई ने पुलिस को शिकायत प्रार्थना पर देते हुए बहन की ससुरालीजनो परिजनों परपर लगाया अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोपित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दिया जांच के उपरांत कार्रवाई का आश्वासनपीड़ित ने दिया था जांच के उपरांत कार्रवाई का शासन पीड़ित भाई के अनुसार पूर्व में भी ससुराली जनों के द्वारा बहन को पिता करने पर दी गई धमकियों और ससुराली जनों के द्वारा ₹50000 और भैंस की मांग कर रहे हैं और पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने उपयुक्त जांच के बाद पीड़ित को दिया आश्वासन