रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया। शहर निवासी व्यापारी की दुकान पर चांदी के सिक्के बेंचने आए युवक पर संदेह होने पर व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानाकरी दी। मामले में चार दिनों से आरोपी के पीछे घूम रही एसओजी टीम ने व्यापारी की मदद से गुरुवार देर शाम फफूँद कस्बा स्थित एक घर से मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर करीब आधा किलो पीली धातु की जंजीरें बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
शहर निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता ने एसओजी टीम के साथ गुरुवार शाम को फफूँद कस्बा से एक युवक व उसकी मां को गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने आरोपी के घर से करीब आधा किलो पीली धातु की जंजीर बरामद की है। व्यापारी मनीष गुप्ता ने बताया कि 25 सितंबर की सुबह 10 बजे वह सुरान रोड स्थित अपनी दुकान को खोल रहा था। इसी बीच एक युवक वहां आया। युवक ने स्वयं का नाम आगरा निवासी अशोक बताया। युवक ने 55 चांदी के सिक्के बेंचने की बात कही। इस पर उसे युवक पर कुछ शक हुआ। उसने युवक को स्वर्णकार से सिक्कों की जांच करवाने की बात कही। इस पर युवक उसे अपना नंबर देकर फुर्सत में मिलने की बात कहकर निकल गया। व्यापारी ने तुरंत घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के बताए हुए हुलिए से शहर के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। साथ ही युवक का नंबर ट्रेस किया गया। गुरुवार दोपहर को आरोपी युवक द्वारा व्यापारी को उसकी मां से मिलने व सोने के आभूषण भी बेंचने की जानकारी दी। इस पर व्यापारी ने उसे अपनी दुकान पर बुलाया, लेकिन आरोपी बताए जा रहे युवक ने उसकी दुकान पर आने से इंकार करते हुए अपने बताए हुए स्थान पर आने को कहा। व्यापारी ने इसकी जानकारी एसओजी टीम व एसपी चारू निगम को दी। एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई एसओजी टीम ने आरोपी से मिलने से पहले मददगार व्यापारी को सुरक्षा का भरोसा दिया।इसके बाद व्यापारी आरोपी की ओर से फफूँद कस्बे में बताए गये स्थान पर शाम लगभग पौने छह बजे पहुंचा। आरोपी युवक उसे एक घर में ले गया। जहां उसकी मां ने उसे पीली धातु की जंजीरें व चांदी के सिक्के दिखाए। इसी बीच पहले से ही सक्रिय एसओजी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मां-बेटे को पकड़कर उनके पास मौजूद जेवरात जब्त कर लिए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। इस संबंध में एसपी चारू निगम से सीयूजी व प्राइवेट नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नही उठने से बात नहीं हो सकी।