रिपोर्टर रजनीश कुमार
फफूँद,औरैया। शुक्रवार को कोठीपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थअधिकारी अंकिता पाल ने ने हृदय पर चर्चा की और बताया कि सबसे पहले अपने दिल को जाने, इसके तहत मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, बीपी,बजन का ध्यान रखने की सलाह दी। तथा सभी से ऐसा भोजन करने को कहा जो कि दिल को नुक़सान न पहुंचे उन्होंने दैनिक व्यायाम करने तथा तनाव मुक्त रहने की सलाह दी तथा अनियंत्रित जीवनशैली से हृदय रोग को बढ़ावा मिलता है।इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।