Satyavan Samachar

जुलूस में धार्मिक नारों के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद व हिन्दू मुस्लिम एकता के भी लगाए गये नारे

रिपोर्टर रजनीश कुमार

फफूँद,औरैया। गुरुवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन फफूंद में बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया,सुबह फफूंद की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से एक अज़ीमुश्शान जुलूस-ए-मुहम्मदी निकला जिसमे हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई शामिल हुए,वहीं शाम को लोगों ने मस्जिदों, घरों और दुकानों में चिरागा (रौशनी ) कर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां मनायीं।
गुरुवार को इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईदमिलादुन्नबी पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, सुबह फफूंद की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती की सरपरस्ती में जुलूस-ए- मुहम्मदी बड़े ही शानो शौकत आदबो एहतराम तथा शांति पूर्वक निकाला गया जो फफूंद कस्बे के मोहल्ला भराव मोतीपुर, जुबैरी, केसरवानी, मेवातियांन व गोविंदगंज होता हुआ तिराह चमनगंज पहुंचा, जहां सपा दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने जुलूस का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस मुख्य बाजार चमनगंज, होमगंज,और सब्जी मंडी पहुंचा, जहां गणेश सेवा समिति के लोगो द्वारा एवं हिन्दू भाइयों द्वारा स्वागत किया गया, हर वर्ष की तरह परम्परा निभाते हुए पुलिस की तरफ से थाना गेट के सामने थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने भी जुलूस अपने स्टॉफ के साथ जुलूस का स्वागत किया, जुलूस अपने तय रास्तों से होता हुआ वापस अस्ताना आलिया पर पहुंचा जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस का समापन हुआ जुलूस का संचालन सैय्यद मुजफ्फर मिया चिश्ती ने किया। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद और हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के भी नारे लगाए गये। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने स्टाल लगाकर पानी, शरबत, फल और दूध की बोतलें वितरित की। शाम को मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी मे फफूँद की ख़ानक़ाह व मस्जिदों के अलावा लोगों ने घरों तथा दुकानों पर भी चिरागा (रौशनी ) किया। इस मौके पर फफूँद का प्रत्येक घर दुल्हन की तरह सजा दिखाई दिया। लोगों ने अपने घरों को तरह-तरह की इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाकर घरों की खूबसूरती बढ़ाई तो इसकी रौनक़ बाज़ारों में भी देखने को मिली। मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी के मौके पर लोगों ने बाज़ारों में भी खूबसूरत रोशनी तथा काबे शरीफ व मदीना शरीफ का मॉडल बनाकर बाजार की रौनक़ बढ़ाई। इस दौरान देर रात तक लोग बाजार में घूमते फिरते दिखाई दिए, जिससे बाजार में रौनक़ देखने को मिली। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ भरत पासवान पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे। फफूँद में सफाई व्यवस्था भी अच्छी दिखी। रास्तों पर नगर पंचायत ने चूना भी डलवाया। जुलूस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी, प्रवंधक इज़हार अहमद खान, समाज सेवी शादाब अहमद, मुस्लिम खान, यूनिस मंसूरी,आजमगढ़ के मौलाना मसूद अहमद, वहाब अंसारी, सलीम अहमद मेव, अनवार भाई चश्मे वाले, एडवोकेट मोहम्मद इस्लाम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आगरा ने सैफई को हराकर किया आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियन्स ट्राफी पर कब्जा।

औरैया ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे निकालने एवं उनके मन में खेल की भावना को विकसित करने के उद्देश्य कस्बा याकूबपुर में आयोजित होने वाले पांचवे आछेलाल वर्मा स्मृति वॉलीबॉल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आगरा की टीम ने सैफई की टीम को दो एक से मौत देकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

Read More »

जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान।

औरैया: जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नुमाइश मैदान के सामने से रोडवेज बस स्टैण्ड तक गाटा संख्या 294/1 रकवा 6.52 एकड़ नॉन जेडए की सरकारी भूमि कुल सम्पत्ति 221 करोड़ को किया गया कब्जा मुक्त । श्रीमान जिलाधिकारी

Read More »

मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी औरैया से की शिष्टाचार भेंट।

औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों ने की जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी औरैया से शिष्टाचार भेंट की उक्त कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सतेन्द्र सेंगर, रवि कठेरिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अनिल अवस्थी प्रदेश महामंत्री उ.प्र. सुवीर त्रिपाठी प्रदेश संघठन मंत्री उ.प्र. सहित विवेक मिश्रा जिला अध्यक्ष औरैया के आवाहन पर मीडिया अधिकार मंच भारत राष्ट्रीय

Read More »

50 शैय्या चिकित्सालय में ब्लड बैंक का हुआ शुभारम्भ।

रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को जनपद में ही रक्त की रहेगी उपलब्धता। दुर्घटना उपरांत जनपद के पीड़ितों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर अन्य जनपद को नहीं करना होगा रेफर। औरैया 02 जनवरी 2025- जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के तहत बहुप्रतिक्षित ब्लड बैंक के शुभारंभ होने पर पुलिस

Read More »