नाबालिक से दुष्कर्म के वांछित आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
रिपोर्टर रजनीश कुमार
बिधूना,औरैया। ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन व सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में ऐरवाकटरा थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा मुख्य आरक्षी राहुल कुमार आरक्षी रविकांत की पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी रवि पुत्र गनेश निवासी नगला इमलिया थाना ऐरवाकटरा को कुदरकोट रोड पर मां कृपा गेस्ट हाउस के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया है कि उक्त अभियुक्त वांछित चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है कड़ी सुरक्षा में उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
