सदर विधायक औरैया गुड़िया कठेरिया लखनऊ में मिली पीडब्ल्यूडी मंत्री से
रिपोर्टर रजनीश कुमार
फफूँद,औरैया। भारतीय जनता पार्टी औरैया की सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने लखनऊ जाकर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले खराब पड़े सड़कों के प्रस्ताव तथा इस संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को आश्वस्त किया है, कि उनके दिए गए मांग पत्र को पूरा कराया जाएगा तथा आगे कहा कि जल्द से जल्द इसका बजट पास कराकर मांग पत्र में दिए गये सभी कार्यों को पूरा कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिलने वालों में प्रमुख रूप से सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, एवं भाजपा मंडल मुरादगंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित रंजन त्रिपाठी मौजूद थे।
