Satyavan Samachar

बिरूहनी में स्वर्गीय श्री लाल सिंह पहलवान खलीफा की स्मृति में हुआ विशाल दंगल का आयोजन

बिरूहनी में स्वर्गीय श्री लाल सिंह पहलवान खलीफा की स्मृति में हुआ विशाल दंगल का आयोजन

बिरूहूनी दंगल में चला बाबा पहलवानों का दबदबा, महिला पहलवानो के बीच रोमांचक मुकाबला

सुधीर सिंह राजपूत औरैया

अजीतमल औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत अटसू क्षेत्र के गांव बिरूहूनी स्थित शंकर बगिया में एक दिवसीय दंगल प्रतियोगिता बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया।जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय जनता की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती रही,दंगल ईक्कीश हजार रुपए की फाइनल कुश्ती हुयी जो की दोनों पहलवानों के बीच छपी हुयी रही और बराबरी पर खत्म कराई गई।दंगल का शुभारंभ भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर , मोनू सेंगर ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने जनपद में विशाल दंगल मैं आई पहलवान को हाथ मिलाकर कुश्ती आरंभ कराई, वही सभी आए हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।वहीं दंगल में हुयी कुश्ती में रेफरी की भूमिका मिन्टू भदौरिया व शिवकुमार ने निभाते हुए हार जीत के सही निर्णय दिये।
दंगल में औरैया, कन्नौज,कानपुर देहात, अयोध्या, बनारस, फैजाबाद,जालौन, मध्यप्रदेश, हरियाणा से आये पहलवानों ने अपनी जुगति से विपक्षी पहलवानों को चित करते हुए मुकाबला जीता।कुश्तियों के रोमांचक मुकाबले देकर क्षेत्रीय जनता ने आनंद लेते हुए खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।पहली कुश्ती -टिकू पहलवान चक्करनगर धर्मवीर कन्नौज-के बीच हुयी जिसमें टिंकू पहलवान विपक्षी पहलवानों चरखा दांव लगा पट दिया,वहीं सबसे बड़ी व महंगी कुश्ती मनोज औरैया और महिपाल पहलवान ग्वालियर के बीच हुयी जिसमें मनोज औरैया ने ग्यारह हजार रूपये की जीतकर दंगल को हांक दिया।वहीं अखाड़े में महिला पहलवान पुष्पा गोरखपुर व ज्योति बनारस व खुशी बनारस व मन्नू पहलवान हरियाणा के बीच हुयी जिसमें पुष्पा गोरखपुर व खुशी बनारस ने 5 हजार रूपये की कुश्ती जीती।वहीं सनी इटावा,राहुल आगरा,अजीतदास उर्फ़ पागल बाबा अयोध्या,राहुल बनारस,के साथ लगभग सैकड़ो पहलवानों ने दाव पेंच को दिखाते हुए दंगल को क्षेत्रीय जनता को रोमांचित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पवन ठाकुर फौजी , रानू भदोरिया ने कराया।मंच का संचालन शेर सिंह और ऋतुराज दुबे के द्वारा किया गया। आयोजक ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के बाद दूसरी बार यह विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इस विशाल दंगल को देखने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष भवन प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर,मोनू सेंगर,अंकित भदौरिया,मिन्टू भदौरिया, चांद बाबू के साथ कमेटी के अन्य लोग मौजूद रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवती जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास।

 सहजनवा गोरखपुर। यह घटना आज सहजनवा क्षेत्र की है, जहां एक 30 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती का आरोप

Read More »

ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ।

ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का भव्य शुभारंभ गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत,निकट पूर्वी मंठी गेट के समीप ऐलायन्स एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट का

Read More »

आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण।

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति ने किया लोकार्पण गोरखपुर। यूपी का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट का लोकार्पण देश की

Read More »