रिपोर्टर रजनीश कुमार
ग्रामप्रधान ने दबंग युवक पर लगाए गम्भीर आरोप।विरोध करने पर जातिसूचक शब्द बोलता गांव का दबंग।परेशान दलित महिला ग्राम प्रधान का आना-जाना हुआ दुश्वार।थाने में शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं।पीड़ित महिला प्रधान कई बार SSP ऑफिस पहुंचे। पीड़ित परिबार गांव छोड़ने को मजबूर। दबंग युवक के डर से भयभीत ग्राम प्रधान का परिवार।थाना फफूंद के कन्नोह गांव का मामला।