दिनेश शुक्ला ओरैया
सौहरी गढ़िया में फैली बीमारी डेंगू से एक की मौत। स्वास्थ्य महकमा बेखबर।
अटसू ,, क्षेत्र के गांव सौहरी गढ़िया में इस समय हफ्तों से बीमारी पैर पसारे हुए हैं।जिसके चलते एक नव युवती की मौत भी हो गयी।जबकि लगभग गांव में दर्जनों लोग अभी भी बीमार घरों में रहकर प्राईवेट चिकित्सकों से उपचार ले रहे हैं।जबकि स्वास्थ्य विभाग को जानकारी होने के वावजूद भी अनजान बना हुआ है।जिसमें कई लोग बाहर से उपचार लेकर काम चला रहे।वहीं सोमवार को ढेगू से पीड़ित एक लड़की अस्पताल सैफई मे उपचार के दौरान मौत के मुंह में समा गई,लेकिन गांव में न हीं किसी प्रकार की दवाई आदि का छिड़काव किया गया न हीं कोई डाक्टर आज तक दवा देने के लिए गया।वहीं एक बद्ब भी सुबह निजी अस्पताल में ले जाते मौत के मुंह में समा गया।