सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
औरैया अजीतमल क्षेत्र के ग्राम छतरपुर के निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी छतरपुर के प्रार्थना पत्र अजीतमल खाने में दिया।
अजीतमल थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए महिपाल सिंह और बंटी पुत्र दाऊ दयाल निवासी ग्राम छतरपुर थाना अजीतमल जिला औरैया में अजीतमल में अपनी छेड़छाड़ लड़कियों के एप्लीकेशन दिया और बताया कि मेरी बछिया के आए दिन छेड़छाड़ करता है रास्तों में जब कि स्कूल जाते हुए लड़कियों को छेड़छाड़ करने के लिए
एक बार पंचायत में निस्तारण किया हुआ था हाथ जोड़कर माफी मांगी थी शुक्ला पक्षी तहसील आया हुआ था जहां पर विपक्षी गणों ने एकता में आकर कहा कि मैं भारतीय किसान उपयुक्त धमकी की प्राप्ति का उसका परिवार काफी डरा हुआ है और भयभीत हो रखा है अपनी पुत्री की भविष्य के लिए निश्चित क्योंकि दबंग और अपराधी किस्म के व्यक्ति बताई जा रहे हैं
