उत्तर प्रदेश क्राइम रिपोर्टर आशीष चौधरी
अंबेडकर नगर थाना जैतपुर के दरोगा जिनका नाम लवध्वज है। बाइक चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार महिला की बाइक रोक कर किया जा रहा है चालान जबकि जैतपुर थाने की कोई भी महिला पुलिस नहीं दिखाई पड़ी। हद पार तो तब हो गयी जब एक दरोगा ऑन ड्यूटी के समय भी सिर पर टोपी नहीं दिखाई दे रही है। जो परिचित के बाइक सवार हैं उनको नहीं रोका जा रहा है। और आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
