Satyavan Samachar

स्कूल की दीवार से सटा है पोल बिजली विभाग कर रहा है हादसे का इंतजार

कई बार व्यापारियों के ज्ञापन देने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

रिपोर्टर रजनीश कुमार

बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे के पुरानी बरधाई बाजार स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की दीवार पर अर्से से एक गिराऊ विद्युत पोल टिका हुआ है। इस विद्युत पोल से 10 फुट की ही दूरी पर एक दूसरा लोहे का विद्युत पोल बिल्कुल गिरने की अवस्था में विद्यालय की इमारत पर टिका हुआ है जो कभी भी गिरकर बहुत बड़ी जनहानि पहुंचा सकता है। जबकि दूसरा पोल जो की लोहे का है काफी पुराना होने के कारण यह जमीन की सतह पर जंग लगकर गिरने की अवस्था में है।
स्थानीय व्यापारियों द्वारा कई बार विद्युत विभाग को ज्ञापन देकर टोल फ्री नंबर 1912 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इस पोल पर कनेक्शन की केबिल लाइनें भी झूल रही है ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के साथ आसपास रहने वाले आम लोगों के साथ भी विद्युत से कोई बड़ा हादसा होने की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस विद्युत पोल के पास ही ब्रह्मदेव बाबा का खुला हुआ चबूतरा भी बना हुआ है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष पीपल के पेड़ पर जल एवं पूजा इत्यादि करते हैं ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं के ऊपर भी खतरे के बादल मंडराते रहते हैं। अब देखना यह है कि विद्युत विभाग कुंभकर्णी नींद टूटती है या फिर विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का ही इंतजार करता रहेगा। इस संबंध में बिधूना व्यापार संगठन अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल, व्यापारी बिल्लू गुप्ता, मोहम्मद रज्जाक, अयोध्या प्रसाद, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनोज पोरवाल आदि ने पुनः उक्त समस्या की निराकरण किया जाने की जिला प्रशासन व विद्युत विभाग से मांग की है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »