Satyavan Samachar

स्कूल की दीवार से सटा है पोल बिजली विभाग कर रहा है हादसे का इंतजार

कई बार व्यापारियों के ज्ञापन देने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

रिपोर्टर रजनीश कुमार

बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे के पुरानी बरधाई बाजार स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की दीवार पर अर्से से एक गिराऊ विद्युत पोल टिका हुआ है। इस विद्युत पोल से 10 फुट की ही दूरी पर एक दूसरा लोहे का विद्युत पोल बिल्कुल गिरने की अवस्था में विद्यालय की इमारत पर टिका हुआ है जो कभी भी गिरकर बहुत बड़ी जनहानि पहुंचा सकता है। जबकि दूसरा पोल जो की लोहे का है काफी पुराना होने के कारण यह जमीन की सतह पर जंग लगकर गिरने की अवस्था में है।
स्थानीय व्यापारियों द्वारा कई बार विद्युत विभाग को ज्ञापन देकर टोल फ्री नंबर 1912 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इस पोल पर कनेक्शन की केबिल लाइनें भी झूल रही है ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के साथ आसपास रहने वाले आम लोगों के साथ भी विद्युत से कोई बड़ा हादसा होने की बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस विद्युत पोल के पास ही ब्रह्मदेव बाबा का खुला हुआ चबूतरा भी बना हुआ है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरुष पीपल के पेड़ पर जल एवं पूजा इत्यादि करते हैं ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं के ऊपर भी खतरे के बादल मंडराते रहते हैं। अब देखना यह है कि विद्युत विभाग कुंभकर्णी नींद टूटती है या फिर विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का ही इंतजार करता रहेगा। इस संबंध में बिधूना व्यापार संगठन अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल, व्यापारी बिल्लू गुप्ता, मोहम्मद रज्जाक, अयोध्या प्रसाद, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनोज पोरवाल आदि ने पुनः उक्त समस्या की निराकरण किया जाने की जिला प्रशासन व विद्युत विभाग से मांग की है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »

आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे नवनीत चहल ,आजमगढ़ सहित 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्ति विभाग ने पारदर्शिता के तमाम दावों के बावजूद मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की। इससे तमाम

Read More »

मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबने से 14वर्षीया बालिका की मौत !

खानजहापुर/दीदारगंज आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर बनतरिया गांव निवासिनी खुशी यादव 14वर्ष पुत्री मनोज यादव शनिवार सुबह जौनपुर जनपद के शाहगंज सेंट थामस इंटर कालेज गई हुई थी। खुशी क्लास 8बी की छात्रा थी स्कूल से पढ़कर साईकिल से घर वापस आ रही थी कि शाहगंज दादर बाईपास रोड पर सामने से मिट्टी से लदी

Read More »

सुभाष पालेकर कृषि /प्राकृतिक खेती का ब्लाक फूलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दीदारगंज आजमगढ़ ब्लाक परिसर फूलपुर में शुक्रवार के दिन में दोपहर के समय प्राकृतिक खेती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के दौरान देशी खाद के सम्बंधित तमाम जानकारियां दी गई वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी महेंद्र सिंह ने विगत कई वर्षों से कृषि जगत में अपना एक

Read More »