Satyavan Samachar

फरार अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

आजमगढ़: थाना सिधारी फरार अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
थाना सिधारी आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 34/23 धारा – 419/420/467/468/406 भादवि के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र के0पी0 विश्वकर्मा निवासी सुदईपुर चकसुदी राजा थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़, 2. प्रिंस अव्वल पुत्र स्व0 अब्दुल अव्वल निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध मा0न्यायालय आजमगढ़ द्वारा जारी कुर्की की उद्घोषणा अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी का तामीला उ0नि0 अवधेश कुमार द्वारा नियमानुसार दिनांक 23.09.2023 को अभियुक्त के घर पर जाकर समक्ष गवाहान नोटिस को अभियुक्त के घर के मुख्य द्वार के सदृश्य स्थान पर चस्पा करके किया गया तथा मोहल्ले में मुनादी आदि की कार्यवाही करायी गयी एवं 82 सीआरपीसी के प्रति को गांव के सार्वजनिक स्थान तथा मा0न्यायालय आजमगढ़ के प्रवेश द्वार पर नियमानुसार चस्पा किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »