रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल औरैया। भीकेपुर कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया,भुवन प्रकाश गुप्ता मूल रूप से औरैया के निवासी हैं, तथा बीते कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में शुमार रहे हैं, उनकी उपलब्धियां को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने औरैया जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है, रविवार को नव नयुक्त जिला अध्यक्ष ने भीकेपुर क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले जिनका अटसू, बिलावा, भीखेपुर, मुरादगंज आदि क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से अपील की है, कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए गांव-गांव अभियान चलाकर जनता को जागरुक कर ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाएं, जिससे जनता को 5 लाख का मुफ्त का इलाज का लाभ ले सकें, उन्होंने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा व संवैधानिक अधिकार की हम सरकार से अपील करेंगे कि उत्तर प्रदेश के पत्रकारों को सुरक्षा व्यवस्था व उनके संवैधानिक अधिकारों का लाभ उनको मिल सके,स्वागत समारोह में राजू दुबे, लाल दुबे ,मनोज राजपूत, अनिल अवस्थी, बाबू तोमर, नीटू तोमर, तापड़िया ,बूटा सिंह, कल्लू कुशवाहा, इरफान खान, हीरालाल, मदन गौतम, पप्पी दौहरे सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।