Satyavan Samachar

आजमगढ़ महोत्सव-2023 के अंतर्गत मिनी मैराथन एवं स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आजमगढ़ 24 सितम्बर– आजमगढ़ महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा आज बालकों की मिनी मैराथन रेस एवं सब जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिकाओं की स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 85 बालकों ने प्रतिभाग किया।
उक्त मिनी मैराथन रेस प्रातः 08ः00 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ के मुख्य द्वार से मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री ए0के0 पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया गया। यह रेस पाण्डेय बाजार चौराहा से होकर पहाड़पुर तिराहा होते हुये चौक के रास्ते नगर पालिका चौराहा होते हुये कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुई।
इसके उपरान्त सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की बालक एवं जूनियर बालिका वर्ग की स्केटिंग रेस प्रतियेागिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राहुल विश्वकर्मा अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं श्री विनय कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा किया गया।
मिनी मैराथन रेस के अंतर्गत प्रथम अरविन्द कन्नौजिया, द्वितीय आनन्द गौंड, तृतीय रितिक चौहान, चतुर्थ साहब यादव, पाचवॉ ज्वाला चौहान, छठवॉ आदित्य चौहान, सातवॉ श्रीराम मौर्य, आठवॉ रितेश यादव, नौवॉ लवकुश गुप्ता एवं दसवॉ स्थान उत्कर्ष यादव ने प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक स्केटिंग रेस में प्रथम उत्कर्ष प्रजापति, द्वितीय प्रियांशु यादव एवं तृतीय स्थान विवान सहानी ने प्राप्त किया। जूनियर बालक स्केटिंग रेस में प्रथम गौरव साहनी, द्वितीय अजय सान्तनू एवं तृतीय स्थान अभिनव सिंह ने प्राप्त किया। सीनियर बालक स्केटिंग रेस में प्रथम आयुष निषाद द्वितीय आदित्य यादव एवं तृतीय स्थान अनिमेष यादव ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग स्केटिंग रेस में प्रथम खुशी यादव, द्वितीय श्रेयता प्रजापति एवं तृतीय स्थान प्राची श्रीवास्त्व ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि श्री राहुल विश्वकर्मा अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं श्री विनय कुमार गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा खिलाडियों एवं निर्णायकों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री साजिद रहमान, अध्यक्ष एवं श्री मंगल प्रसाद, सचिव, जिला स्केटिंग संघ, आजमगढ़, श्री भूपेन्द्र वीर सिंह, अंशकालिक क्रिकेट प्रशिक्षक एवं श्री मिथिलेश यादव, अंशकालिक एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं श्री मो0 इरफान, अंशकालिक हॉकी प्रशिक्षक एवं अरविन्द कन्नौजिया, फुटबाल प्रशिक्षक एवं, श्री विष्णुलाल, अंशकालिक जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, श्री गोविन्द यादव, खेलो इण्डिया सेन्टर कुश्ती प्रशिक्षक, श्री लालचन्द चौहान, कनिष्ठ सहायक, श्री लक्ष्मण प्रसाद, श्री अजय मोदनवाल, श्री राजेश स्वर्णकार, श्री विजय श्रीवास्तव, श्री साजिद रहमान, रितेश श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक, अबु सैफ, सहायक कम्प्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »

आजमगढ़ के नए जिलाधिकारी होंगे नवनीत चहल ,आजमगढ़ सहित 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 13 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। सीपी सिंह लखनऊ के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्ति विभाग ने पारदर्शिता के तमाम दावों के बावजूद मीडिया को तबादला सूची नहीं जारी की। इससे तमाम

Read More »

मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबने से 14वर्षीया बालिका की मौत !

खानजहापुर/दीदारगंज आजमगढ़।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहापुर बनतरिया गांव निवासिनी खुशी यादव 14वर्ष पुत्री मनोज यादव शनिवार सुबह जौनपुर जनपद के शाहगंज सेंट थामस इंटर कालेज गई हुई थी। खुशी क्लास 8बी की छात्रा थी स्कूल से पढ़कर साईकिल से घर वापस आ रही थी कि शाहगंज दादर बाईपास रोड पर सामने से मिट्टी से लदी

Read More »

सुभाष पालेकर कृषि /प्राकृतिक खेती का ब्लाक फूलपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दीदारगंज आजमगढ़ ब्लाक परिसर फूलपुर में शुक्रवार के दिन में दोपहर के समय प्राकृतिक खेती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के दौरान देशी खाद के सम्बंधित तमाम जानकारियां दी गई वहीं दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी महेंद्र सिंह ने विगत कई वर्षों से कृषि जगत में अपना एक

Read More »