उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद औरैया के सम्मानित साथी श्री सुनील कुमार बाल्मीकि जनता इण्टर कालेज असैनी के आकस्मिक निधन पर संगठन में शोक संतृप्त है एवं संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास असैनी जाकर उनके परिवार को धैर्य रखने की सलाह दी एवं उनकी आश्रित पत्नी श्री मती रीना देवी को संगठन कोष से सहयोग राशि प्रदान की । इस मौके पर प्रान्तीय संरक्षक ओम प्रकाश यादव, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ल, जिला संरक्षक राम औतार दिवाकर, जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राधा रमण तिवारी, जिला महामंत्री उमेश कुमार त्रिपाठी, जिलाकोषाध्यक्ष लोकेन्द्र नाथ कठेरिया एवं जिला संघर्ष समितिअध्यक्ष अखिलेश कुमार सविता आदि लोग उपस्थित थे ।
