अजब सिंह रिपोर्टर औरैया:
जनपद औरैया में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा गलत इलाज करने पर हो रही मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान पर कार्रवाई किए जाने के दावे खोखले नजर आ रहे हैं । और जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर कई बड़े सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं दर असल पूरा मामला जनपद औरैया के सहार थाना क्षेत्र के गांव तिलकपुर का है जहां पर ज्योती कठेरिया की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा पास के ही ग्राम पुरवा जैन निवासी सुभाष चंद्र झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज के लिए लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा बोतल लगाने के बाद कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान ज्योती की मृत्यु हो गई जिस की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को देने के बाद तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाह मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपी डॉक्टर सुभाष चंद्र को पूछतांछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है ।