सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ ओरैया:
औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र में ग्राम कोठीपुर में महिला ने घर कलह के चलते घर की ऊपरी मंजिल पर बने बरामदे में दुपट्टे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बाहर खेल रहे बच्चे अंदर पहुंचे, तो मां को फंदे पर लटका देख शोर मचाया। पति और ग्रामीणों ने महिला को फंदे से उतारा। लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंचे सी ओ अजीतमल और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम कोठीपुर निवासी रामलाल उर्फ बबलू कठेरिया मजदूरी करता है। सुबह वह ग्राम में मजदूरी करने निकल गया। पिता और बच्चे खेत पर चले गए। घर पर उसकी 32 वर्षीय पत्नी रानी देवी अकेली थी। किसी वक्त उसने घर की दूसरी मंजिल पर बने बरामदे में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इसी बीच उसके बच्चे घर जा पहुंचे, तो मां को फंदे पर लटकता देखकर चीख पुकार करने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गये। वहीं जानकारी पर रामलाल भी घर पहुंच गये। ग्रामीणों के सहयोग से पत्नी को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
सूचना पर अजीतमल सीओ भरत पासवान और फफूंद थाना प्रभारी विनोद कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जब तक मृतका के पिता राधेश्याम और भाई सरमन निवासी ग्राम जसू थाना रूरा भी परिजनों के साथ पहुंच गए।
मृतका के ससुर राजेंद्र कठेरिया ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हो जाता था। मृतका के पांच बच्चे है। मायके और ससुराल पक्ष ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस वापस लौट गई।
सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि घर में कलह के चलते घटना हुई है। मायके और ससुराल पक्ष का आपसी समझौता होने से किसी पक्ष ने कार्रवाई नही किया है।