Satyavan Samachar

डीलर की दबंगई से राशनकार्ड धारकों को नहीं मिल रहा राशन

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया – जनपद के विकास क्षेत्र अछल्दा के अंतर्गत ग्राम पंचायत वैशौली ग्रामीण के पूर्वा थना में दबंग कोटेदार कमला देवी राशनकार्ड धारकों को नहीं मिल रहा राशन ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार फिंगरप्रिंट ले लेता है इसके बाद राशन आने की बात कहकर टाल देता है कोटेदार से परेशान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया एवं उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार कमला देवी कई बार ऐसा कर चुकी है जब ग्रामीण लालती देवी,शीला देवी,कुशमा,ममता,रोशनी,रानी,मंजू,कंठाश्री,राधा,रीनू,उमेश,किरण, वीना देवी, फुलपारी ने इसका विरोध करते हैं तो कोटेदार कमला देवी भोलेभाले लोगों को राशन कटवा देने की धमकियां देती है। राशन कार्ड धारकों को हंगामा के बाद भी बिना राशन लिए निराश लौटना पडा़ । कार्ड धारकों को अपने गांव चिंता नगला से लगभग 3 किलो मीटर दूर राशन लेने जाना पड़ता है फिर भी राशन न मिलने से कार्ड धारकों मायूस लौटना पड़ता है डीलर अपनी दबंगई दिखाते कार्ड धारकों को भगा देता है प्रशासन ऐसे डीलरो पर कब कार्यवाही करेंगी

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »