रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया। समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदरीकरण को दृष्टिगत रखते हुए यमुना तट पर स्थित श्मशान घाट की सफाई अभियान का सिलसिला विगत 8 फरवरी 2015 प्रथम चरण से प्रारंभ होकर 5 जून 2023 तक 153 वें चरण पर यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण समापन कर दिया गया था, गौरतलव है कि यमुना तट अंत्येष्टि स्थल पर औरैया शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग दस शवों की अंत्येष्टियों के साथ हजारों लोगों को आवागमन प्रतिदिन रहता है, भीषण गंदगी व्याप्त होने के कारण अपने परिजनों की अंत्येष्टि करने में लोगों को काफी असुविधा हो रही थी, साफ सफाई होने से लोगों को अब काफी सहूलियत मिलेगी। आज दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को *विश्व पटल पर सम्मानजनक रूप से देश का नाम रोशन करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र दास मोदी जी के 73 वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर समिति के सदस्यों ने यमुना तट स्थल पहुंचकर 154 वें चरण के सफाई अभियान का पुनः आज से, शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से राम झरोखा की साफ सफाई की, अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के प्रधानमंत्री मा. मोदी जी का स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य गंदगी के कारण विभिन्न बीमारियों से दूर, साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण में रहकर देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ्य, निरोग व प्रश्नचित्त रहकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता रहे। उन्होंने बताया कि यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर समिति द्वारा जनहित में संचालित सफाई अभियान अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत राकेश गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, कोषाध्यक्ष यश पोरवाल, श्याम सिंह कुशवाहा, हिमांशु दुबे, सतीश पोरवाल व रज्जन बाल्मिक आदि सेवादार मौजूद रहे।
