अनिल यादव क्राइम रिपोर्टर
अवैध नर्सिंग होम खोलकर किया जा रहा मानव जीवन के साथ खिलवाड़। आजमगढ़ जनपद के अहिरौला विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत निजामपुर बाजार में खुलेआम अवैध नर्सिंग होम का बिना किसी रोक-टोक के संचालन किया जा रहा है आपको बताते चलें कि ऐसे नर्सिंग होमो के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है क्षेत्र वासियों का कहना है कि ऐसे नर्सिंग होम गरीब और भोली भाली जनता को बहला फुसला करके अपने नर्सिंग होम में गलत व फर्जी दवावो से ट्रीटमेंट करते हैं और जब मरीज की तबीयत नाजुक हो जाती है तो उसे अपने यहां से रेफर कर देते हैं और मरीज का आर्थिक व शारीरिक शोषण करते हैं क्षेत्र वासियों का कहना है कि हम लोग इसकी शिकायत अखबार के माध्यम से कई बार कर चुके हैं लेकिन इन नर्सिंग होम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है ना ही इनकी जांच होती है ऐसे में इनकी जांच कब होगी और इनको कब बंद करवाया जाएगा यह सवाल हम प्रशासन से पूछते हैं और ऐसे सवालों को पूछना हमारा कर्तव्य बनता है आगे देखना है कि प्रशासन इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है
