औरैया दिनेश शुक्ला न्यूज़ रिपोर्टर:
औरैया जनपद के नेशनल हाईवे 19 पर मिहोली स्थित पुल के ऊपर टूरिस्ट बस में पीछे से मोरम भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए ,सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से चिचोली सौसैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई गई है, जानकारी के अनुसार मिहोली पुल पर तीर्थ यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस संख्या यूपी 55 AT 3405 तकनीकी खराबी के चलते अचानक खड़ी हो गई ,बस ड्राइवर खराबी चेक करने बस से नीचे उतरा तभी पीछे से आ रहे मोरम भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें लगभग एक दर्जन तीर्थ यात्री जख्मी हो गए,सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर एंबुलेंस द्वारा जनपद स्थित चिचोली सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायलों में दो की हालत नाजुक बताई गई है ,पुलिस अधीक्षक चारु निगम,अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से स्थानीय कोल्ड स्टोर में खड़ा करा कर अन्य श्रद्धालुओं के खाने-पीने की व्यवस्था कर परिवहन विभाग को सूचना दी है,सभी तीर्थयार्थियों को बस द्वारा उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि बस महाराजपुर से मथुरा तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी जो सड़क हादसे का शिकार हो गई, सभी तीर्थयार्थियों को सरकारी बस द्वारा उनके गंतव्य को भेजा जा रहा है, तथा ट्रक ड्राइवर शिकोहाबाद निवासी बंटू पुत्र छोटेलाल को हिरासत में ले लिया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है l
