Satyavan Samachar

जमीन के विवाद में बड़े बेटे ने बुजुर्ग मां बाप की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

बेटे की पत्नी हिरासत में,गांव में पुलिस फोर्स तैनात

 

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दिबियापुर में जमीन के विवाद में बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। छोटे बेटे ने अपने ही बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी भाई मौके से भी फरार है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी चारु निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

           पुरानी दिबियापुर निवासी 75 वर्षीय श्यामलाल के तीन बेटे है रमाकांत,उमाकांत और सर्वेश। तीनों गांव में अलग अलग रहते हैं और श्यामलाल अपनी पत्नी रामजानकी के साथ झोपड़ी में रहते है। देखरेख छोटा बेटा सर्वेश करता है।बताते हैं की बड़े वाले बेटे रमाकांत के दो बेटियां हुई जिससे उसे जमीन में हिस्सा नहीं दिया गया। गांव में सात बीघा खेत में दो भाइयों का हिस्सा था और रमाकांत का नही। इससे पहले कुछ जमीन बिक्री हुई जिसका रुपया भी रमाकांत को नही मिला। इसको लेकर विवाद चल रहा था और पुलिस से भी शिकायत कई मर्तबा हुई। शुक्रवार की सुबह झोपड़ी में श्यामलाल व उनकी पत्नी रमजानकी का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। प्रथम दृष्ट्या कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देना दिख रहा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छोटे बेटे सर्वेश ने अपने बड़े भाई रमाकांत के ऊपर हत्या का आरोप लगाया। एसपी चारु निगम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की और परिजनों से गहनता से पूछताछ की जिसमें जमीन बंटवारे का विवाद सामने निकल कर आया। वहीं बड़ा बेटा रमाकांत मौके से फरार था। पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। डबल मर्डर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा और भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी चारु निगम ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। हत्या के पीछे जमीन बंटवारे का विवाद सामने आया है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »