ब्यूरो चीफ सुधीर सिंह ओरैया
जनहित में औचित्य को देखते हुए एक बार फिर किया बड़ा फेरबदल।
9 उपनिरीक्षकों व एक महिला आरक्षी समेत 26 आरक्षियों, मुख्य आरक्षियों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल।
उप निरीक्षक प्रशांत कुमार को विधूना कोतवाली से हटाकर अटसू चौकी प्रभारी की सौपी जिम्मेदारी।
उपनिरीक्षक बलबीर सिंह को थाना दिबियापुर से बिधूना कोतवाली भेजा।
तो वही पुलिस अधीक्षक PRO की जिम्मेदारी देख रहे उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र को अछल्दा थाने भेजा।
उपनिरीक्षक रविन्द्र अवस्थी को पुलिस लाइन से थाना बिधूना भेजा।