Satyavan Samachar

बेटे ने मां-बाप को कुल्हाड़ी से काटकर किया मरणासन्न हत्याकांड के बाद आरोपी फरार

ब्यूरो चीफ सुधीर सिंह ओरैया:

औरैया। एक बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि हत्यारोपी के 2 बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं था, इसलिए बुजुर्ग पिता ने उसे जमीन में कोई हिस्सा नहीं दिया था। इसी बात को लेकर कई बार विवाद हो चुका था। बीती रात को झोपड़ीनुमा घर में सोते समय बड़े बेटे ने कुल्हाड़ी से माता-पिता के सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्याकांड की वारदात पुरानी दिबियापुर गांव की है।

सुबह करीब 4 बजे छोटा भाई मौके पर पहुंचा तो माता-पिता के शव तख्त पर लहूलुहान हालत में पड़े देखे। पता चला कि बड़ा भाई मौके से फरार है। उसने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। एसपी चारु निगम समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। दंपती के शव कब्जे में लेकर आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि पुरानी दिबियापुर निवासी श्यामलाल (75) के तीन बेटे हैं। रमाकांत, उमाकांत और सर्वेश। तीनों गांव में अलग-अलग मकानों में रहते हैं। श्यामलाल अपनी पत्नी राम जानकी के साथ झोपड़ी में रहते हैं। दोनों की देखरेख छोटा बेटा सर्वेश करता है।

गांव के लोगों ने बताया कि श्यामलाल के बड़े बेटे रमाकांत के 2 बेटियां हुईं थीं। बेटियों की शादी हो जाती तो रमाकांत की जमीन का कोई वारिस न रह जाता। इसीके चलते श्यामलाल ने बड़े बेटे रमाकांत को जमीन में हिस्सा ही नहीं दिया था। गांव में 7 बीघा खेत में 2 भाइयों सर्वेश और उमाकांत का हिस्सा था और रमाकांत का नहीं था।

हाल ही में 1 बीघा जमीन बेची गई थी लेकिन उसका रुपया रमाकांत को भी नहीं मिला था। इसको लेकर दो दिन पहने रमाकांत का अपनी माता – पिता से विवाद भी हुआ था। रमाकांत जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था लेकिन पिता देने को तैयार नहीं था।

छोटे बेटे सर्वेश ने बताया,” शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे जब मैं टहलते हुए झोपड़ी के पास गया तो पिता श्यामलाल व माता रामजानकी का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करने के निशान थे। मेरे बड़े भाई रमाकांत ने दोनों की हत्या की है। हत्याकांड के बाद मैं उसके घर दौड़कर गसा तो वो फरार हो गया था। इसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी। “

एसपी ने बताया,” मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। परिजनों से गहनता से पूछताछ की गई, जिसमें जमीन बंटवारे का विवाद सामने निकलकर आया है। बड़ा बेटे रमाकांत पर हत्या का आरोप है। वो हत्याकांड के बाद से मौके से फरार है। उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों बेटियों से भी पूछताछ की गई है। आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दिया गया है। “

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा।

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा वन विभाग लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से करा रहा है पार्क का सौंदर्यीकरण बच्चों के ज्ञान वर्धन और मनोरंजन के लिए लगेगी वन्य जीवों की कलाकृतियां पार्क के नये गेट और महिला, पुरुष प्रसाधन का भी होगा निर्माण

Read More »

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की??

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।  साथ ही दर्ज मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई / विवेचना पर भी रोक लगा दी.. इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई के बाद जस्टिस सांगवान और जस्टिस इदरीसी ने ACP मोहसिन

Read More »

प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां, युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए घटना को दिया अंजाम, कई लोग हुए घायल

बरेली। यूपी के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में मंगलवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दरअसल, प्रेम विवाह कर डेढ़ महीने बाद जब प्रेमी युगल घर लौटा तो युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में दूसरे

Read More »

उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सतीश महाना जी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में

Read More »