Satyavan Samachar

घटना का शत प्रतिशत सही अनावरण करते हुए वादी पक्ष द्वारा घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण को मय घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस द्वारा सही घटना के अनावरण से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा एंव क्षेत्र मे हर्षोल्लास का माहौल है

रिपोर्टर रजनीश कुमार

दिनांक 07/09/2023 को प्रार्थी के पुत्र रिंकू पुत्र देव सिंह निवासी जरूहौलिया थाना कोतवाली जनपद औरैया ने भीखमपुर दयालपुर में बम्बा पटरी पर स्थित बाजरे के खेत की रखवाली कर रहा था उसी समय गांव के ही शिवपाल सिंह,कैलाश,शिवनाथ सिंह पुत्रगण बलवान सिंह व मोनू, सोनू पुत्रगण शिवपाल निवासीगण जरूहौलिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा एक राय होकर गाली गलोज व मारपीट तथा जान से मारने कि नियत से फायर करने के संबन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 828/23 धारा 147/148/323/504/506/307 भादवि बनाम उपरोक्त दिनांक 09.09.2023 को पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना के शीघ्र जांच कर गिरफ्तारी के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सदर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष कोतवाली औरैया श्री पंकज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम कोतवाली औरैया द्वारा मजरूब के चोट का निरीक्षण करने पर घाव पर ब्लैकनिंग पाये जाने पर घटना संदिग्ध होने के क्रम में कानपुर नगर की जोनल फोरेन्सिक टीम के हेड वैज्ञानिक अधिकारी श्री प्रवीण श्रीवास्तव से भी घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया एंव वैज्ञानिक एंव बायलोजिकल साक्ष्य एकत्र कराये गये एंव पुलिस पार्टी द्वारा गहन परिश्रम एंव अथक प्रयास के दौरान ग्राम जरुहौलिया से गहन विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि वादी देव सिंह पुत्र शिवराम सिंह व विपक्षी शिवपाल सिंह के मध्य जमीन बटंवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। तथा जमीन का प्रकरण सिविल न्यायालय मे विचाराधीन है तथा निकट भविष्य में उक्त प्रकरण का फैसला भी होने वाला है । उक्त सिविल न्यायालय में विचाराधीन मामले में दवाब बनाने व मन मुताबिक जमीन में हिस्सा लेने की मंशा के मद्देनजर वादी देव सिंह व उसेक पुत्र रिंकू उर्फ शराबी व इनके परिवारीजन द्वारा योजना बनाई गयी कि विपक्षीगण को किसी गम्भीर मुकदमें में फंसा दिया जाये जिससे विपक्षी पर दबाव बन सके जेल चले जाए। अपने सिविल न्यायालय के मुकदमें में पैरवी न कर सके और जमीन बंटवारे का फैसला अपने हक मे करा सकें। इसी योजना को अमल में लाने हेतु रिंकू ने अपने मित्र देवकीनन्दन उर्फ नन्दन प्रजापति पुत्र स्व0 कालीचरन , 2. संदीप राठौर पुत्र नरेश राठौर निवासीगण ग्राम दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को शामिल करते हुए रिंकू ने मदद मांगी तो दोनों व्यक्ति मदद को तैयार हो गये और तय किया कि दिनांक 07.09.23 को मानसिंह के लडके विशाल का गांव में जन्मदिन है जिसमे मोहल्ले के व हमारे परिवार को लोग जायेगें और जन्मदिवस मे व्यस्त रहेगें तभी हम लोग अंधेरा होने पर रिंकू पहले विपक्षी शिवपाल के खेत के पास बम्बा के किनारे पहुंच जायेगा । और संदीप व देवकीनन्दन उर्फ नन्दन बाद में उसी जगह पहुंच जायेगें। तथा तमन्चा व कारतूस देवकीनन्दन उर्फ नन्दन लेकर जायेगा। और रिंकू को दो गोली ऐसी जगह पर मारेगें कि रिंकू को कोई खतरा न पहुंचे और विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा लिख जायेगा । दो गोली लगे होने के कारण कोई शक नही करेगा । तब पकडे गये दोनों व्यक्तियों ने योजना अनुरूप तय किये गये स्थान पर पहले से मौजूद रिंकू के पहली गोली पैर मे सटाकर देवकीनन्दन उर्फ नन्दन ने मार दी तथा उसके पश्चात तमन्चा संदीप को दे दिया तथा संदीप ने पुनः तमन्चा लोड करके कंधे के नीचे मांस में सटाकर मार दी और वही पास में घास मे ही बम्बा के किनारे तमन्चा छिपाकर दोनों व्यक्ति मौके से भाग गये । कुछ व्यक्तियों द्वारा से घटना से कुछ समय पहले देवकीनन्दन उर्फ नन्दन व संदीप को घटना स्थल की तरफ जाते हुए भी देखा गया । जिसके आधार पर दोनों व्यक्तियों को ग्राम दयालपुर प्राइमरी पाठशाला के पास से समय करीब 10.30 बजे दिनांक 14.09.2023 को हिरासत पुलिस मे लेकर पूछताछ के दौरान पकडे गये व्यक्तियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया तथा पूरी योजना बतायी गयी पकडे गये अभियुक्तगण संदीप व देवकीनन्दन उर्फ नन्दन की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर घटनास्थल के पास घास से बरामद किया गया । एक खोखा कारतूस व बुलेट घटनास्थल से घटना दिनांक 07.09.23 को फोरेंसिक टीम द्वारा कब्जे में लिया गया था । इस प्रकार घटना का सही खुलासा करत हुए पूर्व में आरोपित शिवपाल सिंह, 2. प्रहलाद सिंह 3. विश्वनाथ सिंह पुत्रगण बलवान सिंह ,4. सोनू ,5. मोनू पुत्रगण शिवपाल निवासीगण ग्राम जरुहौलिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया की नामजदगी गलत पायी गयी तथा योजना बनाकर घटना को अंजाम देने में वादी देव सिंह , मजरूब रिंकू व उसके दोस्त देवकीनन्दन उर्फ नन्दन प्रजापति पुत्र स्व0 कालीचरन, 2. संदीप राठौर पुत्र नरेश राठौर आदि पर धारा 182/195/388/120बी भादवि0 का अपराध पाया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0सं0-828/23 धारा 182/195/388/120बी भादवि0 में पकडे गये अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया जा रहा है ।मुकदमे से संलिप्त अन्य अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. देवकीनन्दन उर्फ नन्दन प्रजापति पुत्र स्व0 कालीचरन निवासी दयालपुर इमली के पास थाना कोतवाली जनपद औऱैया
2. संदीप राठौर पुत्र नरेश राठौर निवासी दयालपुर थाना कोतवाली जनपद औऱैया
वांछित अभियुक्तो का विवरण-
1. देव सिंह उर्फ मंजू सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासीगण ग्राम जरुहौलिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया ।
2. रिंकू उर्फ शराबी पुत्र देव सिंह उर्फ मंजू सिंह (हैलट अस्पताल कानपुर में भर्ती है)
बरामदगी-
1. एक अदद तमन्चा 315 बोर
2. एक अदद खोखा कारतूस व एक बुलट
अभियुक्त देवकीनन्दन उर्फ नन्दन का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-76/16 धारा 147/148/302 थाना कोतवाली जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0-84/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद औरैया
गिरफ्तार करने वाली टीम- थानाध्यक्ष श्री पंकज मिश्रा , उ0नि0 भागीरथ सिहं, का0 अनिल कुमार, का0 रवि कुमार, का0 गौरव, का0 सर्वेश जनपद औरैया l

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा।

महाकुम्भ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी उनकी प्रतिमा वन विभाग लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से करा रहा है पार्क का सौंदर्यीकरण बच्चों के ज्ञान वर्धन और मनोरंजन के लिए लगेगी वन्य जीवों की कलाकृतियां पार्क के नये गेट और महिला, पुरुष प्रसाधन का भी होगा निर्माण

Read More »

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की??

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रा के यौन शोषण मामले में कानपुर में तयनात रहे आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।  साथ ही दर्ज मुकदमे में अग्रिम कार्रवाई / विवेचना पर भी रोक लगा दी.. इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई के बाद जस्टिस सांगवान और जस्टिस इदरीसी ने ACP मोहसिन

Read More »

प्रेम विवाह के बाद घर लौटे दंपती तो तड़तड़ाईं गोलियां, युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए घटना को दिया अंजाम, कई लोग हुए घायल

बरेली। यूपी के बरेली स्थित इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीर बहोड़ा में मंगलवार सुबह एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दरअसल, प्रेम विवाह कर डेढ़ महीने बाद जब प्रेमी युगल घर लौटा तो युवती पक्ष ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में दूसरे

Read More »

उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्थित नव सुसज्जित प्रेस रूम का आज विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सतीश महाना जी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में

Read More »