Satyavan Samachar

FOLLOW US :

माननीय मुख्यमन्त्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा श्रीमान् उपजिलाधिकारी अजीतमल औरैया महोदय

रिपोर्टर रजनीश कुमार

दिनांक 29 अगस्त 2023 को जनपद हापुड में पुलिस ने जिस वर्वरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर विशेषकर महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है जिसमें बहुत से अधिवक्ता घायल हुए है। जिनका इलाज चल रहा है उक्त घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और बार एसोशिएसन तहसील अजीतमल घोर निन्दा करती हैं। उक्त घटना के 15 दिन व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी आज तक शासन द्वारा कोई ठोस सन्तोषजनक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जिससे सम्पूर्ण प्रदेश का अधिवक्ता आकोशित है। जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठी चार्ज के सम्बन्ध में वार एसोशिएसन तहसील अजीतमल औरैया सरकार से मांग करती है कि-

1. अविलम्ब जिलाधिकारी हापुड़ पुलिस अधीक्षक हापुड व क्षेत्राधिकारी हापुड का

स्थानान्तरण हापुड से अन्यत्र किया जाय। 2. दोषी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के खिलाफ अविलम्ब मुकदमा दर्ज कराया जाय व गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाय ।

3. जो अधिवक्ता घायल हुए है उन्हें मुआवजा दिया जाये।

4. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हापुड का अबिलम्ब स्थानान्तरण किया जाय। 5. दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होने वर्वरतापूर्वक लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ताओं को मारने पीटने का कार्य किया है उन पर मुकदमा दर्ज हो।

6. प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस द्वारा मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये गये है उन्हें वापिस (स्पंज) किया जावे।

7. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जावे। 8. हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जावे।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आदेश पारित करने की कष्ट करें

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

मोबाइल व टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करें:प्रदीप यादव पूर्व सांसद/विधायक

भरथना,इटावा। भरथना के कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कालेज में शासन की योजनान्तर्गत 118 छात्र-छात्राओं को मोबाइल व टैबलेट वितरित किये गये।         गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोबाइल और टैबलेट

Read More »

पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई।

लखनऊ पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले होगी रिहाई राज्यपाल की मंजूरी के बाद रिहा करने का आदेश जारी जेल में उनका आचरण अच्छा होने के चलते समय पूर्व रिहाई की संस्तुति राज्यपाल की मंजूरी के बाद कारागार प्रशासन ने जारी किया आदेश प्रयागराज की नैनी कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट

Read More »

दस्तक अभियान के तहत आंगनबाड़ी आशा घर-घर जाकर कर रहीं जागरूक।

फोटो। ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करती आंगनबाड़ी, आशा। अटसूू। एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लॉक अजीतमल क्षेत्र की दर्जनों ग्राम पंचायतों में पहुंचकर संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए तथा जागरूक करते हुए घरों के आसपास साफ

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com