Satyavan Samachar

6 महीने बाद भारत के जर्सी में वापस आए और पाकिस्तान के पांव उखाड़ दिए। उसे खिलाड़ी का नाम है कल राहुल जो 116 गेंद में 111 रन बनाए

  1. 6 महीने बाद भारत के जर्सी में वापस आए और पाकिस्तान के पांव उखाड़ दिए। उसे खिलाड़ी का नाम है कल राहुल जो 116 गेंद में 111 रन बनाए

खेल जागरण।।।।

सुधीर सिंह राजपूत

    इंडिया-पाकिस्तान के खेल के6 महीने बाद भारत के जर्सी में वापस आए और पाकिस्तान के पांव उखाड़ दिए। उसे खिलाड़ी का नाम है कल राहुल जो 116 गेंद में 111 रन बनाए विवरण में निस्तारण से

और एक औरताबड़तोड़ 122 रन टूटने वाले विराट कोहली ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि उनके सामने पाकिस्तान बच्चा है विराट ने एशिया कप के सुपरस्टार मैच में सिर्फ94 गानों पर 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 122 रन ठोक दिए टूर्नामेंट के पहले मैच में ईशान किशन को आउट करने के बाद पवेलियन का इशारा करने वाले हरीश राऊफ केरु विराट का यह अवतार देखकर कहां पर गई होगी विराट के अपने प्रदर्शन के दम पर कईमृत मान अपने नाम कर लिए हैं सबसे तेज 8000 रन 9000 10000 11000 12000 ओदी रन बनाने के बाद विराट ने 276 पारियों में 13000 रनों का आंकड़ा छू लिया है इंटरनेशनल क्रिकेट के किंग कोहली ने सबसे तेज का कारनामा किया है विराट कोहली ने 47वां एकदिवसीय शतक जड़ा अब वही सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49वां ओडी शतक से सिर्फ दो कदम दूर खड़े हैं।

विराट कोहली ने साल 2023 में 21 इंटरनेशनल पारियां खेलते हुए 58.42 की औसत से 1110 रन बनाएइस दौरान विराट कोहली के बल्ले से दुनिया से सबसे ज्यादा पांच शतक 100 से ज्यादा की स्टैग रेट से आए हैं विराट कोहली ने 32 ओडी शतक केऐल राहुल ने मिलकर एशियाकप के इतिहास में 233 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी बना दी भारत ने वनडे में दो बार पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का आंकड़ा छुआहै एक बार जब विराट कोहली ने टावर तोड़ रान 122 रन बनाए और दूसरी बार जब महेंद्र सिंह धोनी ने 148 रनों के थे कुलंबू की आखिरी चार वनडे पारियों में विराट ने बल्ले से 122 110 131 और 128रन बनाए इस ग्राउंड पर किंग कोहली ने लगातार चार शतक लगाए और विराट एशिया कप में ऐतिहासिक में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाजी बन गए।

तूफानी पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था भारत को जीत मिलने के बाद 61 दफा सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था विराट कोहली ने 60वीं बार टीम इंडिया की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में तीन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं ऑडी में उनका 39 वन ऑफ द मैच पुरस्कार रहा विराट ने भाव जीत के बाद कहा मैं 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल खेले हैं इसीलिए मुझे 3 दिन क्रिकेट खेलने से मुझे कोई परेशानी विराट कोहली ने कोलंबो के प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड स्टाफ की जमकर तारीफ की विराट ने कहा कि उन्हें की बदौलत स्टेडियम में 3 दिन तक लगातार मैच को सुरक्षित बनाए रखने की व्यवस्था

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »