Satyavan Samachar

चौरंगी होगी थाली तभी मिलेगा पोषण भरपूर गीत संगीत के खुशनुमा माहौल में हुई “गर्भवती की गोदभराई कुपोषण से बचने को गर्भवती को दी पोषण की ‘टोकरी

चौरंगी होगी थाली तभी मिलेगा पोषण भरपूर गीत संगीत के खुशनुमा माहौल में हुई “गर्भवती की गोदभराई कुपोषण से बचने को गर्भवती को दी पोषण की ‘टोकरी

रिपोर्टर रजनीश कुमार


औरैया 12  सितम्बर 2023
गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए गर्भवती को कम से कम एक आहार अतिरिक्त रूप से लेना
चाहिए और गर्भवती महिला की थाली चौरंगी होनी चाहिए अर्थात उनकी थाली में कार्बोहाइड्रेट
वाली चीजें जैसे रोटी व चावल, प्रोटीन वाली चीजें जैसे दाल, विटामिन और खनिज पदार्थ वाली
चीजें जैसे हरी सब्जियां और विटामिन ए से युक्त चीजें जैसे पीले फल भी होना चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान चार बार प्रसव पूर्व जांच हो तथा माह में एक बार कम से कम अपना
वजन करना चाहिए। पूरे गर्भकाल में गर्भवती के वजन में 10 से 12 किलोग्राम की वृद्धि होनी
चाहिए। कुछ ऐसी ही जानकारियां मंगलवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत
आयोजित हुए गोदभराई दिवस पर दी गयी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खाने की मात्रा को बढ़ाते
हुए नियमित रूप से पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रेरित किया ।
इसी क्रम में ब्लॉक अछल्दा के आंगनबाड़ी केंद्र औतों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने
सहायिका माधुरी के साथ मिलकर गर्भवती अनुराधा को फूल माला पहनाई, चुनरी ओढ़ाकर और
पोषण युक्त वस्तुओं की टोकरी प्रदान कर गोदभराई की रस्म अदा की। टोकरी में गुड़, चना, हरी
पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि थे। अनुराधा ने बताया कि वह पहली
बार गर्भवती हुई है। उसके परिवार में गोद भराई की रस्म भी होती है, लेकिन इस कार्यक्रम में
सम्मान के साथ उसे कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। वह स्वयं व अपने होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देगी। इसके अलावा अपने परिवार व आसपास गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन लेने के प्रति जागरूक करेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि गोद भराई कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराने, साफ सफाई रखने और भोजन समय से लेने के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को समझाया गया कि अपने आहार में पौष्टिक चीजें शामिल करें। गर्भवती की सासों (पति की मां) को समझाया गया कि वह अपनी बहुओं के खानपान का विशेष ध्यान रखे। यदि अभी खानपान ठीक रहेगा तो बच्चा भी सेहतमंद रहेगा और मां और बच्चे को बीमारी नहीं लगेगी। इस दौरान जिन माताओं के बच्चे छह महीने से ज्यादा के हो गए हैं, उन्हें ऊपरी आहार के बारे में समझाया गया कि न तो ज्यादा भोजन करें और न ही कम मात्रा में भोजन करें। इतना संतुलित आहार लें कि मां और बच्चे दोनों सेहतमंद रहे। इसके अलावा उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, धात्री महिलायें व बच्चों सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में
उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »