भू माफिया दबंग के हौसले बुलंद फर्जी बैनामा करके दबंग करना चाहते हैं कब्जा
रिपोर्टर रजनीश कुमार:
उत्तर प्रदेश सरकार दबंग भू माफियाओं पर लाख शिकंजा कसने की बातें कहे लेकिन प्रदेश की जो वास्तविक हकीकत है वह कुछ और ही बयां कर रही है। बेखौफ दबंग भूमाफिया गरीबों की जमीन पर शिकंजा कसते जा रहे हैं और गरीब प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हैं, तो सिर्फ बदले में आश्वासन ही मिलता है। मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया के तहसील विधना के थाना क्षेत्र सहार में बेखौफ दबंग भू माफियाओं का कहर देखने को मिला है जहां एक महिला ने राजस्व विभाग में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसे उसके एवज में सिर्फ आश्वासन ही मिला। दबंग की हौसले बुलंद जो की मारपीट व गाली गलौज करके जमीन हड़पना चाहते हैं भू माफिया भारत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र विनोद ने 10 साल पूर्व बेची थी जमीन सीता देवी पति राधेश्याम को जमीन अब दबंग करना चाहते हैं कब्जा, पीड़ित का आरोप है कि जब शिकायत करने गयी तो उसे सिर्फ आश्वासन दे दिया गया लेकिन मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और दबंग भूमाफिया जमीन पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। इसके बाद आखिर प्रशासन की आंखें क्यों नहीं खुली, यह सबसे बड़ा सवाल राजस्व विभाग की कार्यशैली पर खड़ा होता है। मीडिया से वार्तालाप के दौरान पीड़ित ने जब अपना दर्द बताया, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत उसने प्रशासन से भी की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि उसने कब्जा करने वाले लोगों से हाथ जोड़कर गड़गड़ा कर विनती भी की कि वह उनसे लड़ने लायक नहीं है लेकिन दबंग गाली गलौज कर व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं ।