Azamgarh फूलपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में रविवार को प्राइवेट यात्री बस के चपेट में आने से दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसाहन कला निवासी 26 वर्षीय सुनील नामक व्यक्ति की मौत के बाद जहां परिवार, गांव में गम का माहौल वही वाराणसी प्रकाशित एक हिंदी समाचार पत्र में मृतक सुनील की जगह दोस्तों के साथ एक फाइल फोटो से कट कर त्रुटिवस मृतक के दोस्त अतुल का फोटो छप गया है । सुबह लोगों ने अतुल के घर सूचित किया तो मामला समझ में आया इस मामले में अमुक अख़बार के संवाददाता सहित एडीटर टीम ने गलती मानते हुए भूल सुधार कर दिया है । हम सभी लोग अतुल की ईश्वर से लंबी उम्र की कामना करते है।

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।
आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।








