सत्यवान समाचार संवाददाता नीरज यादव आजमगढ़:
G20 सम्मेलन दिल्ली में हो रहा है जिसको लेकर भारत सरकार बहुत ही शानदार तैयारी कर रही है लेकिन भारत को इससे क्या मिलने वाला है भारत US समेत सभी देशों से सामाजिक सहभागिता और आतंकवाद को लेकर बातें कर सकता है।
और जिस तरीके से भारत आतंकवाद को लेकर मुखर है कहीं ना कहीं पाकिस्तान को भी गाने की कोशिश कर सकता है हालांकि अब अफ्रीकी देश भी g20 में शामिल हो गया है और अब g21 हो गया है।
कहीं ना कहीं मोदी जिस तरीके से दिल्ली को सजा रहे हैं और दिल्ली वाले यह बता रहे हैं कि दिल्ली को पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया एक यह भी अहम फैसला देखा जा रहा है कि 2024 में लोकसभा चुनाव है और इस तरीके से जी-20 के सम्मेलन से दुनिया को दिखाया जाए कि भारत एक बेहतर देश बनने की और बहुत तेजी से बढ़ रहा है और चुनावी मुद्दे भी बाद में सरकार 2024 में बना सकती है कहीं ना कहीं g20 सम्मेलन भारत में होना बहुत गर्व की बात है लेकिन सरकार इस पर जरूर कोशिश करेगी की 2024 में इसका मुद्दा बनाया जाए और बताया जाए की दुनिया में भारत का नाम हुआ है