आजमगढ़ – जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा 18 से 24 सितंबर 2023 तक आईटीआई मैदान आजमगढ़ में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव का लोगो एवं थीम सांग हरिऔध कला भवन आजमगढ़ में लॉन्च किया गया।
उन्होंने बताया कि एक जनपद के रूप में आजमगढ़ जनपद की स्थापना दिनांक 18 सितम्बर सन् 1832 ई० को हुआ था, जिसके दृष्टिगत 18 सितम्बर, 2023 से आजमगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आजमगढ़ महोत्सव 2023 को भव्यता प्रदान करने के क्रम में जनपद तथा तहसीलों के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 13.09.2023 से 24.09.2023 तक विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्य कार्यक्रम आयोजन दिनांक 18.09.2023 से 24.09.2023 तक आई०टी०आई० मैदान में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन्हीं तिथियों में हरिऔध कला केन्द्र में आजमगढ़ के इतिहास एवं अन्य विषयों पर विभिन्न प्रकार के उच्च स्तरीय नाटकों का मंचन भी किया जायेगा। तहसीलों के विभिन्न विद्यालयों के मध्य गायन, नृत्य, एकाकी, रंगोली, मेहंदी इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें से प्रति तहसील प्रथम आने वाली टीमों को आई०टी०आई० मैदान में मुख्य सांस्कृतिक मंच पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरुप प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम स्थल आई०टी०आई० मैदान चिन्हित किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक पण्डाल, फनजोन, फूड जोन के अतिरिक्त लगभग 100 दुकाने बनायी जायेगी। इसके अतिरिक्त आजमगढ़ शहर के अन्तगत हरिऔध कला भवन, राहुल प्रेक्षागृह, शहर के विभिन्न स्थानों पर 20 प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे, जिसमें फैशन शो, नौका दौड, मिनी मैराथन, स्केट्स, ट्राई साइकिल दौड, रिक्शा दौड, विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां, फोटोग्राफी, डाग शो, शाकभाजी शो, हेल्दी बेबी शो, बाडी बिल्डिंग शो, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, जिसमें रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, मैथ ओलम्पियाड, इत्यादि आयोजित किये जायेगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल आई०टी०आई० मैदान में स्थापित अस्थायी दुकानों, फूड जोन में स्थापित दुकानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित शुल्क पर एक सप्ताह के लिए दिया जायेगा। विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु तथा स्थानीय शिल्पकारों एवं जनपद के ओ०डी०ओ०पी० को अधिकाधिक प्रोत्साहित करने हेतु उपलब्धता के आधार पर निःशुल्क दुकाने उपलब्ध करायी जायेंगी। फनजोन बोली के आधार पर दिया जायेगा। फूड जोन की दुकानों को दर रू0 50,000.00 तथा अन्य दुकानों का रू0 20,000.00 दिनांक 18.09.2023 से 24.09.2023 तक कुल 07 दिनों हेतु निर्धारित है।
मुख्य मंच पर दिनांक 18.09.2023 से 24.09.2023 तक प्रतिदिन 11.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के स्कूल, डिग्री कालेज, व्यवसायिक स्कूल कालेज, मेडिकल कालेज तथा स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम होगे।
उन्होने बताया कि रात्रि 7 बजे बजे से 10.00 बजे तक मेगा इवेंट्स किये जायेंगे, जिसमे 18 सितम्बर को केंद्रीय ब्रज की होली-संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, मैथिली ठाकुर, श्री जस्सू खान राजस्थानी लोक गायन द्वारा लोकगीत/लोक नृत्य, (कालबेलिया डांस, भवायी डांस, कच्ची घोड़ी डांस, घूमर डांस, जुगलबंदी, करताल ढोलक आदि) आतिशबाजी, 19 सितंबर को श्री विश्वास चौहान, रजत सूद, तनु श्रीवास्तव द्वारा कॉमेडी नाइट, 20 सितंबर को श्री सुनील जोशी, श्री विष्णु सक्सेना, सुश्री अंकिता सिंह, श्री अमन अक्षर, श्री अभय निर्भीक, श्री विकास भोकाल, डॉ0 मंजीत सिंह, श्री विनीत चौहान, श्री शशिकांत यादव द्वारा कवि सम्मेलन, 21 सितंबर को चंदन दास, दानिश साबरी द्वारा गजल/कव्वाली नाइट, 22 सितंबर को कुमकुम आदर्श, रिचा शर्मा द्वारा बॉलीवुड एवं वैलेनाइट, 23 सितंबर को श्रेय खन्ना, पीयूष मिश्रा (बल्लीमारान बैंड) द्वारा बैंड एवं डांस नाइट, 24 सितंबर को मनोज तिवारी, कल्पना पटवारी, मनोहर सिंह एवं अल्का पहाड़िया द्वारा भोजपुरी नाइट, लेजर शो, आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि दिनांक 13.09.2023 से लेकर 16.09.2023 तक हरिऔध कला भवन में विभिन्न सांस्कृति विधाओं के कलाकारों/प्रतिभागियों के मध्य महा संग्राम का आयोजन किया जायेगा। ज्यूरी के द्वारा चयनित टीमें दिनांक 18.09.2023 से 24.09.2023 तक मुख्य मंच पर प्रतिभाग करेगें। महासंग्राम में प्रतिभाग करने के लिए निःशुल्क फार्म हरिऔध कला केन्द्र के कक्ष संख्या-1 से दिनांक 10.09.2023 से 12.09.2023 तक प्रातः 11:00 बजे से सायं 17.00 बजे तक प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है। फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 12.09.2023 को सायं 16.00 बजे तक होगी। अन्य प्रतियोगिताओं के लिए फार्म आजमगढ़ की आफिसियल बेवसाइट azamgarh.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है तथा azamgarhmahotsav2023@gmail.com पर आन लाइन जमा किया जा सकता है। फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 12.09.2023 को 16.00 बजे तक होगी।
उन्होने कहा कि महोत्सव में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग करे, इसके लिए लकी ड्रा के आयोजन का प्रस्ताव है। रू० 200 एवं रु0 500 की धनराशि के लकी ड्रा कूपन उपलब्ध होगें। धनराशि रू0 200 का कूपन के विजेता की घोषणा प्रतिदिन दिनांक 18.09.2023 से 24.09.2023 तक समय 19.00 बजे किया जायेगा। रू0 500 का मेगा पुरुस्कार दिनांक 24.09.2023 को साथ 19:00 बजे किया जायेगा, जिसमें प्रथम पुरुस्कार में एक थार कार, द्वितीय पुरुस्कार में दो बुलेट मोटर साइकिल व तृतीय पुरुस्कार में दो होंडा एक्टिवा रहेगें। रू0 200 वाले लकी ड्रा कूपन में विभिन्न प्रकार के पुरुस्कार रहेगें। उक्त कूपन मुख्य कोषाधिकारी आजमगढ़ के कार्यालय से दिनांक 13.09.2023 से एवं आई०टी०आई० मैदान से दिनांक 18.09.2023 से किये जा सकते है। सभी लकी ड्रा दिनांक 24.09.2023 को 14.00 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगें। आयोजन से सम्बन्धित सूचनाएं आजमगढ़ की वेबसाइट (azamgarh.nic.in) पर उपलब्ध रहेंगी।
दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !
जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के