Satyavan Samachar

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा किए।

 

आजमगढ़ 09 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने

Error: Contact form not found.

कल देर शायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों के साथ आजमगढ़ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा किया। 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले महोत्सव मे ट्राई साइकिल दौड़ (दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग), नौकायन (मत्स्य विभाग), मिनी मैराथन (खेल विभाग), स्केटिंग, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जीएमडीआईसी एवं खादी ग्रामोद्योग, फोटोग्राफी (फोटो एशोसिएशन द्वारा), रिक्सा दौड़ नरौली चौराहे से राहुल प्रेक्षागृह तक (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ एवं रिक्शा मजदूर संगठन), बुक फेयर (7 दिन आईटीआई ग्राउंड), मिलेट्स (श्री अन्न), मैथ ओलंपिक, रंगोली, पेंटिंग, डाग शो, हेल्थी बेबी शो एवं वेजिटेबल (आर्गेनिक सब्जी) आदि कार्यक्रमों के आयोजन पर गहन विचार- विमर्श किया गया।

 जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों से कहा कि सभी लोग उच्च स्तरीय आपसी संबंध स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाकर सोमवार 11 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग महोत्सव को सफल बनाने में उत्साह से भागीदारी सुनिश्चित कराए। हंसी-खुशी एवं उल्लास का माहौल बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के लोग बाजारों को सजाने व दुकानों के आसपास सजावट एवं उत्साह का माहौल बनाने में हर संभव मदद करें।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आज़ाद भगत सिंह, जिला विद्यालय निरिक्षक, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ एवं स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

115 आईएएस अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा !

Lucknow… उत्तर प्रदेश के 115 से ज्यादा आईएएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन मिलेगा। इसमें 2000 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव की रैंक पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, 2009 बैच के अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होगे। इन प्रमोशन के साथ ही कई अफसरों की जिम्मेदारियां भी बदलेगी। इसके अलावा 2012 बैच के

Read More »

चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !

अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज  किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस

Read More »

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »