Satyavan Samachar

घोसी और मऊ के उपचुनाव की जीत की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता

घोसी और मऊ के उपचुनाव की जीत की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता

।। दिनांक 8 ,9, 2023

 

।। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

। 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ

। प्रशासन। प्रणाम हेतु

 

 सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव की जनता की जीत का अभिनंदन करते हुए इसे लोकतंत्र की भी विजय बताया है उन्होंने कहा है कि इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की जीत ने भाजपा का घमंड तोड़ने के साथ सन 2024 की लोकसभा चुनाव के परिणाम का भी संकेत दे दिया है यह भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत है

। और श्री अखिलेश यादव जी ने कहा कि घोसी उपचुनाव की जीत सकारात्मक राजनीति की जीत और संप्रदाय नकारात्मक राजनीति की हर है भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली राजनीति को भी यह मुंहतोड़ उत्तर है भाजपा ने सत्ता के दुरुपयोग की हर्ष कोशिश की पर जनता ने करारा जवाब देकर भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखा दिया पड़ा की धारा इंडिया गठबंधन के साथ जोड़कर समाज न्याय के लिए जाति जनगणना की मांग करने वालों की भी जीत है

।यादव ने कहा कि भारत में एनडीए को जिताने की शुरुआत कर दी है उत्तर प्रदेश एक बार फिर से देश में सट्टा की परिवर्तन का अगवा बनेगा इसमें जीते तो एक विधायक हैं पर कोई एक दलों की भी भाभी मंत्री हैंसन 2022 के चुनाव में भाजपा ने जनादेश के साथ छल किया था यूपी में भाजपा की सरकार के 6 वर्ष बीत चुके हैं चारों तरफ अराजकता से राज की जनता दबाई है झूठे प्रचार जुमला जीवियों का अब कोई नहीं पूछेगा घोसी।उपचुनाव की जीत के साथ लखनऊ बरेली जालौन तथा मिर्जापुर में भी जिला पंचायत के चुनाव को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है सभी जीतो को प्रत्याशियों ने बधाई देते हुए और पटाखे और मिठाइयों से स्वागत किया हुआ है चाचा शिवपाल मौजूद रहे एवं जिला पंचायत सदस्य के आ ओकोशी समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव रामगोपाल यादवइटावा के विकास पुरुष कुलदीप गुप्ता एवं सीटू की सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और मौजूद रहे

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।

जिला दमोह मध्य प्रदेश जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा-:के ग्राम पंचायत जमुना खेड़ा में सुदूर सड़क के निर्माण कार्य में 12 लाख 18990 के फर्जी मास्टर रोल डालकर रोजगार सहायक एवं ठेकेदार के द्वारा राशि निकाली गई।वर्ष 2023-24 में जामुन खेड़ा पंचायत में मुख्य रोड से माधव मिश्रा के खेत की ओर सुदूर सड़क निर्माण स्वीकृत हुआ

Read More »

जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दीपावली पर गरीब परिवारों में वितरित किए उपहार।

औरैया 30 अक्टूबर 2024- दीपावली के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम लालपुर नौली में पहुंचकर गरीब और असमर्थ परिवारों के बीच खुशियों का वितरण किया। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए दीपक, वाती, घी, खील, खिलौने और पूजन सामग्री जैसी आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया, जिससे उन परिवारों में पर्व की रौनक बढ़

Read More »

नहाते समय 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत।

दीदारगंज-आज़मगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35 वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर

Read More »

पल्थी के दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम-खम !

दीदारगंज-आजमगढ फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी गांव के दो दिवसीय मेला के दौरान दूसरे दिन बुधवार को मेला परिसर स्थित अखाढ़ा मे पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में आज़मगढ़ और जौनपुर जनपद के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावां मुम्बई और दिल्ली से भी

Read More »